बक्सर में शराबबंदी के बावजूद नहीं रूक रही शराब की तस्करी 


रविवार को 8 लीटर 200 एमएल शराब भी बरामद हुआ है।

हिमांशु शुक्ला / अरविंद पाठक 4 मार्च 2024

बक्सर - बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बक्सर नगर थाना पुलिस द्वारा रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शहर के नया बाजार मिशन स्कूल के समीप से शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके घर से 8 लीटर 200 एमएल शराब भी बरामद हुआ है।

नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब ग्यारह बजे गश्ती के दौरान नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार को गुप्त सूचना मिली की नया बाजार वार्ड 1 मिशन स्कूल के दक्षिण एक व्यक्ति द्वारा अपने घर से शराब की बिक्री की जाती है। तत्काल अवर पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश कुमार द्वारा टाइगर मोबाइल को सूचित कर उक्त स्थल पर बुलाया गया और महिला पुलिस के साथ घर का दरवाजा खुलवाया गया। और तलाशी ली गयी जहाँ से 200 एमएल का 41 पीस देशी शराब जिसपर उत्तर प्रदेश गाजीपुर का बैच लगा हुआ बरामद किया गया।  वही स्वर्गीय कस्तूरी राम के पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया। वही  सम्बन्ध में नगर थाना के  पुलिस अवर निरीक्षक  जयप्रकाश कुमार ने बताया की एक व्यक्ति को नया बाजार से शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाई की जा रही है

गौरतलब हो कि तमाम रोक और बंदिशो के बावजूद शराब तस्कर कोई ना कोई जुगाड़ लगाकर शहर में शराब की तस्करी कर ही रहे हैं ऐसे में सरकार को कुछ व्यवस्था कर इन पर शिकंजा कसना होगा ताकि जिले के लोगों को शराब से दूर रखा जा सके संभवत ऐसा इसलिए भी संभव नहीं हो पा रहा है क्योंकि सरकार के कुछ कारिंदे भी इस तस्कर लोगों के साथ मिले रहते हैं ऐसे में सरकार के इस निर्णय का पूरा अनुपालन कभी भी संभव नहीं है ऐसे लोगों को चिन्हित कर दंडित करना होगा

Share To:

Post A Comment: