पत्रकार राज किशोर सिंह बनाए गए बिहार विधानसभा प्रेस सलाहकार समिति के सदस्य





एस एन श्याम 

 वरीय पत्रकार

पटना - बिहार विधानसभा ने विधानसभा वेश्म की कार्यवाही के लिए वर्ष 2025-26 एवं अगले आदेश तक प्रेस सलाहकार समिति का गठन किया है। इस संबंध में बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। यह समिति विधानसभा की गतिविधियों, कार्यवाही और समाचारों के सुचारु एवं प्रभावी प्रसारण को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रतिष्ठित पत्रकार श्री राज किशोर सिंह, मगध वाणी को प्रेस सलाहकार समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह चयन न केवल उनके पत्रकारिता अनुभव और निष्पक्ष लेखन की पहचान है, बल्कि क्षेत्रीय पत्रकारिता के सम्मान का भी प्रतीक है।

श्री राज किशोर सिंह लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और सामाजिक, राजनीतिक तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर सशक्त लेखनी के लिए जाने जाते हैं। मगध वाणी के माध्यम से उन्होंने बिहार की जमीनी सच्चाइयों, जनसमस्याओं और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को प्रमुखता से उजागर किया है। उनकी पत्रकारिता ने आम लोगों और सत्ता के बीच संवाद स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है।

प्रेस सलाहकार समिति का उद्देश्य विधानसभा और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना, पत्रकारों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा विधानसभा की कार्यवाही के पारदर्शी और निष्पक्ष कवरेज को बढ़ावा देना है। ऐसे में अनुभवी पत्रकारों की भागीदारी समिति के निर्णयों को और व्यावहारिक तथा प्रभावी बनाती है।


Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment: