भ्रष्ट कोषागार पदाधिकारी पर बैठाया जाए जांच- भरत मिश्रा 

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भरत मिश्रा ने भ्रस्टाचार करने वाले पदाधिकारी पर गिराए गाज 


राजन मिश्रा 
12 अप्रैल 2019
 बक्सर- बक्सर के डुमराव अनुमंडल में पदस्थापित कोषागार पदाधिकारी मनोज कुमार के कुकृत्य एवं भ्रष्टाचार के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखते हुए जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी पर जांच बैठाने की मांग की है. इस पत्र में डुमराव अनुमंडल में 5 वर्ष 4 माह से पदस्थापित कोषागार पदाधिकारी मनोज कुमार के कुकृत्य और  भ्रष्टाचार से संबंधित विवरण को देते हुए यह बताया गया है कि इनके द्वारा हर बिल पर 2 फीसदी का कमीशन लोगों से तय किया गया है और बिना कमीशन के कोई भी बिल इनके द्वारा पास नहीं किया जाता। डुमराव  का कोषागार पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसे लोग दबी जुबान से हैं कहते हैं और अपने दर्द को मौखिक रूप से इजहार कर सकते हैं कोई भी व्यक्ति इनका विरोध खुलकर नहीं कर सकता नहीं लिखित रूप से कोई शिकायत ही कर सकता है इन्होंने इस व्यक्ति के एक ही पद पर इतने लंबे समय से रहने पर भी सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से कमिटी बनाते हुए इस व्यक्ति के ऊपर जांच बैठाने की मांग की है इस पत्र की प्रति माननीय सदस्य भरत मिश्रा द्वारा वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव, बिहार सरकार सहित वित्त वाणिज्य कर के सचिव व आयुक्त पटना प्रमंडल को देते हुए इसकी एक प्रति जिलाधिकारी बक्सर को भी सौंपी गई है ताकि इस भ्रष्ट पदाधिकारी पर शिकंजा कसा जा सके और लोगों को इससे मुक्ति दिलाई जा सके अब देखना यह है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली नीतीश सरकार अपने जदयू के राज्य सलाहकार के सदस्य के इस मांग पर किस प्रकार से विचार करती है और इस पदाधिकारी पर किस प्रकार से अपना शिकंजा कसती है
Share To:

Post A Comment: