बापू सभागार में पूर्व मध्य रेल द्वारा 64 वा रेल सप्ताह समारोह का किया गया आयोजन
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए महाप्रबंधक ने किया पुरस्कृत
राजन मिश्रा
10 अप्रैल 2019
हाजीपुर - आज 10 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में 64 वा रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को महाप्रबंधक श्री एल सी त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुरूआत किया गया. इस अवसर पर प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर सह अपर महाप्रबंधक श्री राकेश तिवारी एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार सहित मुख्यालय एवं सभी मंडलों के उच्च अधिकारी तथा रेल कर्मी उपस्थित रहे. पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती कौमुदी त्रिवेदी सहित संगठन के अन्य सदस्य भी समारोह में उपस्थित थे आज के इस समारोह में महाप्रबंधक श्री एल सी त्रिवेदी ने वर्ष 2018- 19 में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए चतुर्थ श्रेणी के 31 तृतीय श्रेणी के 108 तथा 25 अधिकारियों सहित कुल 164 अधिकारियों/कर्मचारियों को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया, इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु विभागों मंडलों के मध्यस्थता एवं सर्वांगीण दक्षता सील भी प्रदान किया गया बापू सभागार पटना में आयोजित इस 64वें रेल सप्ताह समारोह के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री एल सी त्रिवेदी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि भारतीय रेल को देश की जीवन रेखा होने का गौरव प्राप्त है 16 अप्रैल 1853 को यात्रा प्रारंभ कर 166 वर्षों में लगभग 65000 किलोमीटर से भी अधिक रेलवे लाइनों के तंत्र ने न केवल देश की को एक सूत्र में बांधा है वरन आर्थिक और सामाजिक उन्नति में भी इसकी प्रमुख भूमिका रही है भारतीय रेल के शुभारंभ में उन्हीं ऐतिहासिक और स्वरों को याद करते हुए और हर वर्ष 10 से 16 अप्रैल तक रेल सप्ताह समारोह मनाने की परंपरा चली आ रही है इसी क्रम में आज पूर्व मध्य रेल का 64 वां रेल सप्ताह समारोह मनाया जा रहा है इस शुभ अवसर पर सभी रेल कर्मियों तथा उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल स्थापना काल से अब तक अविस्मरणीय सफर के दौरान कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है सभी रेल कर्मियों के सहयोग से वित्तीय वर्ष 1819 में इसे और गति मिली है महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि 2018 के लिए कई मायने में काफी महत्वपूर्ण रहा है इस वर्ष 137.4 मिलियन टन लदान करते हुए भारतीय रेल सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुका है धनबाद मंडल वर्ष 2018- 19 में 100 मिलियन टन लदान करने वाले भारतीय रेल के 4 मंडलों में प्रथम रहा है इसी तरह ट्रेनों के समय पालन में भी गुणात्मक सुधार हुआ है उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल के प्रारंभिक आय में 15 . 45% की वृद्धि हुई है जो भारतीय रेल में दूसरी सबसे बड़ी बृद्धि है इस दौरान कई लंबित योजनाओं को पूरा कर इसका शुभारंभ किया गया है एवं कुछ परियोजनाओं को द्रुतगति से पूरा भी किया जा रहा है इस वर्ष 270 किलोमीटर नई लाइन बिछाई गई है 600 किलोमीटर का रूट विद्युतीकरण किया गया 130 सिग्नल प्रणाली का नवीनीकरण किया गया 10 गाड़ियों का एलएचबी रैक के साथ परिचालन तथा 22 सवारी गाड़ियों का डेमू /मेमो में परिवर्तित करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं पूर्व मध्य रेल व्यस्ततम देश में कोयले के लिए अति महत्वपूर्ण लिंक है इसके साथ साथ सभी क्षेत्रों में हमने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं यह उपलब्धि रेल कर्मियों के कठिन परिश्रम, कर्तव्य निष्ठा एवं कार्य कुशलता से हासिल हुई है महाप्रबंधक ने सुरक्षित और संरक्षित रेल परिचालन यात्री सुविधा ट्रेन, स्टेशन साफ सफाई की व्यवस्था आदि में और अधिक सुधार करते हुए से विश्वस्तरीय बनाने पर जोर भी दिया। जिससे लोगों को रेल यात्रा में सुखद अनुभूति की प्राप्ति हो सके महाप्रबंधक ने कहा कि 75 ग्रुप सी कर्मियों को पद्धोनत कर अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है 5808 कर्मियों को पदोन्नति और 1239 कर्मियों को एमसीपी का फायदा दिया गया है गत वर्ष में 24 रेल कर्मियों की मृत्यु के मामले में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति भी की गई है सेंट्रल हॉस्पिटल पटना में अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नई यूनिट की शुरुआत की गई है जिसका फायदा 100 से ज्यादा रेलकर्मी उठा चुके हैं उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति परिवार को भुगतान दुर्घटना के 24 घंटे के अंदर एक सकारात्मक संदेश भेजा है महिला कर्मियों ने पूर्व मध्य रेल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया है पूर्व मध्य रेल में कार्यस्थल पर महिला कर्मियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं इस तरह इस प्रक्रिया में महिला कल्याण संगठन में महत्वपूर्ण योगदान दिया एक नई रेल सुरक्षा बल ने भटके हुए बच्चों को ट्रैफिक से छुड़वा कर इन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया है इस कार्य में भी महिला कल्याण संगठन ने अपना योगदान दिया है इस अभूतपूर्व सफलता में मंडलों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है मुगलसराय मंडल ने पूर्व मध्य रेल की सर्वप्रथम पूरी तरह से इलेक्ट्रीफाइड का गौरव हासिल किया है दानापुर मंडल ने पटना और राजेंद्र को नया स्वरूप रेलवे की सुधारी है दानापुर क्यूल लखीसराय का कार्य शुरू हो चुका है और इनके कमिशन होते हैं इसके बाद मंडल में रेल परिचालन की गति बढ़ जाएगी उन्होंने कहा कि समस्तीपुर रक्सौल का बड़ी रेल लाइन शुरू होने से रेल परिचालन में काफी सुधार हुआ है शीघ्र ही सकरी से सरायगढ़ होकर सहरसा जाना संभव होगा और सरायगढ़ -फारबिसगंज खंड के शुरू होते हैं पूर्वोत्तर रेल पुल व मध्य रेल पूर्वोत्तर सीमांत रेल के बीच एक नया रेल कॉरिडोर भारतीय रेल को मिलेगा उत्तर बिहार की विकास गति को इन सभी कार्यों से एक बूस्ट भी मिलेगा मधुबनी कला को रेल गाड़ी और रेलवे स्टेशनों के माध्यम से देश-विदेश में फैलाने में भी समस्तीपुर मंडल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है मधुबनी कला में समस्तीपुर मंडल द्वारा किए गए प्रयासों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन 7 मार्च को दिल्ली में किया गया और समस्तीपुर मंडल के प्रयासों को सराहा भी गया सोनपुर मंडल ने सेल्फ प्रोपेल्ड इंस्पेक्शन कार बनाकर पूर्व मध्य रेल में निरीक्षण के कार्य को तीव्र गति प्रदान की है इस मंडल में दोहरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं जिनके पूर्ण होते हैं इस अति महत्वपूर्ण मंडल के चालन की मोबिलिटी में भी सुधार होगा रेल यात्रियों की सुविधाओं में भी इस अभूतपूर्व वृद्धि हुई है विभिन्न स्टेशनों में लिफ्ट, एक्सलेटर, वाईफाई की सुविधा दी गई है इसके जरिए साधारण यात्रियों के लिए बगैर कतार में खड़े होकर और सस्ती दर में टिकट उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की गई है सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सीसीटीवी कवरेज दिया गया है जिससे स्टेशन ज्यादा सुरक्षित होगा नया वर्ष भी हमारे लिए नई चुनौतियां लेकर आया है हमने अपने लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं हमें उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक पूर्व मध्य रेल पूर्ण रूप से विकृत हो जाएगा पुरानी तकनीक पर आधारित सिग्नल के लिए फ्रेम व्यवस्था खत्म हो जाएगी बचा हुआ मीटर गेज सेक्शन जहां भी परिचालन रुका हुआ है बड़ी लाइन में परिवर्तित हो जाएगा और एक बार पुनः शुरू किया जा सकेगा किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण होगा किए गए ढांचागत निर्माण कार्य का फायदा इस वर्ष देखने को मिलेगा और हमें उम्मीद है कि न सिर्फ आम यात्री गाड़ियों के समय पालन में भी सुधार लाएंगे यात्रियों की सुविधाओं के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों को और गति दी जाएगी और इसी तरह हम कर्मचारी कल्याण केंद्रित प्रयासों को भी त्वरित करेंगे पूर्व मध्य रेल के उत्तरोत्तर विकास में अपनी सहभागिता निरंतर देते रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि पूर्व मध्य रेल भारतीय रेल में सभी पैमानों पर शपथ समारोह के दौरान समग्र क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 2018-19 का महाप्रबंधक दानापुर मंडल को प्रदान किया गया जबकि रन अप कप धनबाद को मिला पूर्व मध्य रेल में सफाई अभियान के लिए बड़े स्टेशनों की श्रेणी में राजेंद्र नगर टर्मिनल को, मध्यम श्रेणी स्टेशनों की श्रेणी में हाजीपुर स्टेशन को तथा छोटे स्टेशनों की श्रेणी में बाल्मीकि नगर स्टेशन को शील्ड प्रदान किया गया. राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग एवं प्रोत्साहन के लिए समस्तीपुर मंडल को राजभाषा अंतर मंडलीय तहसील क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए धनबाद को प्रदान किया गया इसके साथ ही का संयुक्त रूप से दानापुर मंडल को सिग्नल दक्षता के लिए धनबाद कोलफील्ड को, चिकित्सा समस्तीपुर मंडल को मुगलसराय मंडल को इंजीनियरिंग एवं समय पालन दानापुर मंडल को प्रदान किया गया. इस अवसर पर दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक श्री आरपी ठाकुर, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आरके जैन, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अतुल सिन्हा, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री ए के मिश्रा, श्री पंकज सक्सेना सहित मुख्यालय एवं मंडलों से आए उच्च अधिकारीगण महिला कल्याण संगठन की सदस्य पूर्व मध्य रेल के मान्यता प्राप्त यूनियन के अधिकारी एवं सदस्य तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मी और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे इस कार्यक्रम की तमाम जानकारियां मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है
Post A Comment: