पल्स पोलियो के तर्ज पर होम क्वॉरेंटाइन लोगों का होगा जांच, सभी को मिलेगा 31 मई तक राशन कार्ड
अभी तक 5665 लोगों का बनाया गया नया राशन कार्ड 31 मई तक सभी को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की है कोशिश
अभी तक 5665 लोगों का बनाया गया नया राशन कार्ड 31 मई तक सभी को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की है कोशिश
राजन मिश्रा/कपिल तिवारी
22 मई 2020
बक्सर - बक्सर के समाहरणालय में शुक्रवार को हुए प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि होम क्वारंटीन में रहने वाले प्रवासी कामगार एवं मजदूरों की मेडिकल स्क्रीनिंग प्रतिदिन पल्स पोलियो अभियान की तरह टीम बनाकर घर-घर में जाकर की जाएगी. और यदि इस दौरान अगर किसी प्रवासी में कोरोना के लक्षण देखे जाएंगे तो उनका स्वॉब लेकर उनकी जांच कराई जाएगी. जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और उन्हें आइसोलेशन सेंटर में या अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि, जीविका की दीदियों के द्वारा किए गए सर्वेक्षण के बाद दिए गए प्रपत्रों के जरिए नया राशन कार्ड बनवाने का कार्य चल रहा है. इनमें से 5665 लोगों का नया राशन कार्ड बना दिया गया है. शेष लोगों का राशन कार्ड भी 31 मई तक बनवाने का लक्ष्य निर्धारित है
गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी के कारण जिला के लोग इन दिनों काफी व्यस्त और परेशान चल रहे हैं बावजूद इसके जिले के लोगों के लिए भी लगातार जिला प्रशासन के लोग कार्यों का निष्पादन प्रतिदिन कर रहे हैं ताकि जिले के लोगों को महामारी के दौरान परेशानी न उठानी पड़े.
Post A Comment: