बक्सर डीएम श्रीमती सहिला ने डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरा गाज




राजन मिश्रा ,15 जनवरी 2026 

आज जिला पदाधिकारी बक्सर, श्रीमती साहिला के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल डुमराँव का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में रोगियों को साफ पेयजल आपूर्ति, शौचालय, प्रसव कक्ष एवं भू तल पर अवस्थित शौचालय बंद अवस्था में पाया गया। इस संबंध में उपाधीक्षक अस्पताल को BMSICL से समन्वय कर तुरंत शौचालय को चालू कराने एवं एजेंसियों से पर्याप्त साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार प्रसव कक्ष में भी पर्याप्त साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। साथ ही पूरे अस्पताल परिसर में पर्याप्त रौशनी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रतिवेदन के अवलोकन के क्रम में पाया गया कि कुछ चिकित्सक/कर्मी समय से अस्पताल में उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया। इस संबंध में संबंधितों से कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक विलंब से उपस्थित हुए। सफाई एवं अस्पताल प्रबंधन के संबंध में उनसे पूछताछ करने के संबंध में संतोषजनक उतर नहीं देने के लिए कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया।

गौरतलब हो कि नए जिलाधिकारी के आने के बाद से ही विकास कार्यों में तेजी आई है वहीं जनहित के कार्यों के लिए डीएम साहिबा का तत्परता लोगों के बीच चर्चा का विषय है वहीं दूसरी ओर लोगों को नई जिलाधिकारी से बहुत अपेक्षा भी है जो समय के साथ पूरा होने की पूरी संभावना भी है 

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment: