Home
क्षेत्रीय
बक्सर नावानगर के पंचायत भवन में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन सैकड़ो लोगो ने उठाया लाभ --- राजन मिश्रा / कपिल तिवारी
बक्सर नावानगर के पंचायत भवन में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन सैकड़ो लोगो ने उठाया लाभ
राजन मिश्रा / कपिल तिवारी२४ सितम्बर २०१९
बक्सर - बक्सर के नावानगर पंचायत भवन में आज मुफ्त नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो लोगो ने लाभ उठाया इस दौरान मोतियविंद से पीड़ित लोगो को जांच कर दवा देते हुए ऑपरेशन संबधी जानकारी और समय दिया गया ताकि ये लोग समय से अपना इलाज़ बेहतर तरीको से करा सके वही कई लोग इन दिनों मौसमी बिमारी को लेकर भी आँख से परेशान चल रहे है ऐसे लोगो को भी इस शिविर का भरपूर लाभ मिला इनलोगो को बड़े डॉक्टरों के सलाह के साथ साथ दवा और जानकारिया भी दी गई मौके पर डॉ० ए.के राय ,ब्रजेश वर्मा ,अम्बुज पांडेय,पिंटू रॉय प्रिंस सिंह,गगन जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे .
Back To Top
Post A Comment: