बक्सर के राजपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले भलुहा गांव में शिवम हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन

इस मौके पर मौजूद भाजपा किसान मोर्चा के परशुराम चतुर्वेदी सहित जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया हॉस्पिटल का उद्घाटन


शिवम हॉस्पिटल गरीबों के लिए विशेष व्यवस्था वही विधवा व अनाथ बच्चों के लिए निशुल्क इलाज का करेगा कार्य बड़े बड़े डॉक्टरों की होगी मौजूदगी -भरत मिश्रा


राजन मिश्रा/अरबिन्द पाठक
06/11/2019

बक्सर- मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले भलुहां गांव में एक ही छत के नीचे कई बड़े चिकित्सकों की व्यवस्था करते हुए शिवम हॉस्पिटल सह टेलीमेडिसिन नाम से एक बड़े अस्पताल का उद्घाटन भव्य तरीके से किया गया जिसमें भाजपा के किसान मोर्चा प्रकोष्ठ से पहुंचे परशुराम चतुर्वेदी और जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा द्वारा उद्घाटन करते हुए इस मौके पर यहां के ग्रामीणों के चिकित्सा को ले कई घोषणाएं भी की गई जिसमें यह बताया गया कि यहां इस अस्पताल में गरीबों के लिए विशेष रियायत के साथ विधवा और अनाथ बच्चों के लिए निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई है जबकि अस्पताल में प्रसव के दौरान यदि किसी को पुत्री की प्राप्ति होती है तो यहां इस हॉस्पिटल में हॉस्पिटल शुल्क माफ कर दिया जाएगा क्षेत्र में मरीजों की संख्या अधिक है लेकिन चिकित्सकीय व्यवस्था इनको अच्छे ढंग से नहीं मिल पाती थी लेकिन अब इस अस्पताल के खुल जाने से एक ही छत के नीचे कई डॉक्टरों के आने के कारण अब इलाज की सही व्यवस्था यहां के मरीजों को मिलेगी इस अस्पताल के संचालक डॉ जीएल पांडे ने बताया कि इस अस्पताल को गरीबों की सेवा की भावना से खोला गया है और अनाथ बच्चों विधवाओं और महिलाओं को बेहतर चिकित्सा की व्यवस्था अनुभवी डॉक्टरों और नर्सों के माध्यम से कराने की व्यवस्था होगी जिससे यहां के लोग आने वाले समय में लाभान्वित होंगे वही इनको सस्ते दर पर इलाज कराने की पूरी व्यवस्था कर दी जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि इमरजेंसी के दौरान भी यहां डॉक्टरों की मौजूदगी रहेगी ताकि विपरीत परिस्थितियों में पहुंचे मरीजों को तत्काल राहत की व्यवस्था करा दी जाए उत्तर प्रदेश से पहुंचे यहां डॉक्टर अब्दुल कलाम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अस्पताल लोगों के लिए भविष्य में मिसाल बनेगा क्योंकि इस अस्पताल में हम लोग सेवा देने की भावना से जुटे हैं और लोगों को बेहतर से बेहतर सेवा देने की कोशिश भी करेंगे अपने संबोधन के दौरान जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने कहा कि इस अस्पताल में आने से पहले इन्होंने अपने स्तर से यहां कई डॉक्टरों को बुलाने की व्यवस्था भी की है इसमें प्रमुख रूप से सर्जन के लिए इन्होंने  कहा कि डॉ लोकेश तिवारी सर्जन के रूप में यहॉ अपनी सेवा लोगों को देंगे इस उद्घाटन के दौरान पहुंचे  सभी लोगों ने अपने अपने वक्तव्य भी दिए
इस मौके पर पंडित सरोज पांडे ,डॉक्टर अब्दुल कलाम,  नंद जी प्रसाद, मुख्तार आलम, श्री धनंजय त्रिगुण, महावीर सिंह सहित कई प्रबुद्ध जन मौजूद रहे इस भव्य उद्घाटन में ग्रामीणों की मौजूदगी भरपूर संख्या में थी जिससे इस उद्घाटन की भव्यता में और भी चार चांद लग रहा था


Share To:

Post A Comment: