शाहजहांपुर:- थाना अल्हागंज क्षेत्र मे आज सुबह को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार गिरने से छह वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई थी इलाज के दौरान बच्ची की मौत ही गई।
थाना अल्हागंज क्षेत्र के गॉव ठिगरी के मझरा भुण्डामई बनबसा निवासी रनपाल यादव का कच्चा मकान था।आज सुबह आठ बजे बारिश के दौरान कच्ची दीवाल भरभरा कर गिर गई जिसमें चारपाई पर सो रही रनपाल की 6 वर्ष की पुत्री प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई।
किसी तरह मासूम बच्ची को बाहर निकाला गया ।सूचना पाकर ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह बच्ची को लेकर नगरिया अस्पताल लेकर आये लेकिन इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।ग्राम प्रधान ने नायब तहसीलदार को सूचना देकर मौके का मुआयना करवाया।मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर भेजा गया।
रिपोर्ट -अनुराग मिश्रा जलालाबाद से
Post A Comment: