बिहार प्रशासनिक सेवा के 76 पदाधिकारियों का तबादला किया गया 


राकेश कुमार बने एसडीओ, भभुआ के डीडीसी बने पंचायत पदाधिकारी

बक्सर -बक्सर के डुमरांव अनुमंडल के एसडीएम कुमार पंकज व जिला पंचायत पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश का तबादला हो गया है। जिससे संबंधित आवश्यक आदेश आज सोमवार को राज्य सरकार ने जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कुमार पंकज अब गया के आपदा प्रबंधन विभाग में एडीएम होंगे। वही यहां के पंचायत पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश को कैमूर  का डीडीसी बनाया गया है कृषि विभाग में कार्यरत राकेश कुमार को डुमरांव का एसडीएम बनाया गया है। यह आदेश दो पत्रों में अलग-अलग जारी हुए हैं। 

गौरतलब हो कि सरकार के द्वारा समय-समय पर सरकारी पदाधिकारी का तबादला कर इधर से उधर भेजने वही कुछ लोगों को प्रमोट भी करने की व्यवस्था की जाती है ताकि नए-नए लोगों को प्रभार दिया जा सके और भ्रष्टाचार में कमी हो बावजूद इसके जनता को कहीं ना कहीं परेशानी का सामना करते रहना ही पड़ता है वैसे इस सरकारी आदेश के बाद जनता में कुछ आस जगी है आगे देखना है कि यह अधिकारी अपने नए पदों पर जाने के बाद जनता को किस हद तक सेवा दे पाते हैं

Share To:

Post A Comment: