न्यूरोलॉजिकल इलाज के लिए हरिहर CNS हास्पीटल महत्वपूर्ण - डा.श्याम किशोर


रिपोर्ट -अनमोल कुमार/राजन मिश्रा 

पटना - राजधानी के शास्त्री नगर स्थित हरिहर CNS होस्पीटल न्यूरोलॉजिकल रोग के लिए महत्वपूर्ण हास्पीटल है। चिकित्सक डा, श्याम किशोर एक विशिष्ट न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ है। अपने माता पिता और जन्मभूमि के प्रति इनका लगाव अनुकरणीय है। इन्होंने अपने हास्पीटल का नाम पिता हरिहर और दवाखाना का नाम अपने माता रामरति  रखा है और सप्ताह में एक दिन अपने पैतृक गृह मोदनगाछी ( मोकामा  ) प़त्येक रविवार को अपना बहुमूल्य सेवा भी रियायत दर पर देते हैं। साथ ही जरूरतमंदों का नि:शुल्क चिकित्सा सेवा भी करते हैं। 

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, राजवंशी नगर में भी अपना सेवा देते हैं। एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया कि न्यूरोलॉजिकल चिकित्सा के अन्तर्गत नस रोग, मष्तिष्क रोग, माइग्रेन के अलावे बेन सर्जरी, रीढ की हड्डी की सर्जरी, गोलब्लाडर ( पथरी) का दूरबीन से लेजर सर्जरी, बंध्याकरण और बच्चेदानी की सर्जरी, कीडनी, पोथा ( हाईडोसील), अप़ेडीस की सर्जरी, होर्निया, प़ोसटेट की सर्जरी, इंडोस्कोपी, ईआरसीपी, सीटीएस और सर में पानी भर जाने पर सर्जरी सहज एवं सफलतापूर्वक किया जाता है।

Share To:

Post A Comment: