बिजली का तार टूट कर खेत में गिरने से लगी आग लगभग 30 बीघा फसल जलकर राख 


राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला
17 अप्रैल 2020

बक्सर - बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बिझोरा गांव में आज अचानक बिजली का तार टूटने से खेत में आग लग गई.  आग लगने से लगभग 30 बीघा खेत में लगे लहलहाता गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में एक हार्वेस्टर भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई किसानों के खेत जलकर राख हो चुके थे. घटना की सूचना के बाद सीओ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं सूत्रों की माने तो बिझोरा गाँव के लोग बधार में हार्वेस्टर से अपना खेत कटवा रहे थे. इसी बीच अचानक बिजली का तार टूट कर खेत में गिर गया और आग लग गई. देखते ही देखते आग अपना भयावह रूप में आ गया और आग की लपटों को देखते ही लोग उसे बुझाने के लिए दौड़ पड़े. जब तक लोग पहुंचते तब तक आग जोर पकड़ लिया . और देखते ही देखते  लाखों का फसल जलकर राख हो गया वही आग को बुझाने के लिए हार्वेस्टर को खेत में रोककर ड्राइवर आग पर काबू पाने लगा. इसी बीच आग की लपटों से हार्वेस्टर भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है. इस घटना में विनोद रावत के 7 बीघे, रामनारायण चौधरी 6 बीघा, अवधेश रावत 5 बीघा, अवधेश सिंह चौधरी 4 बीघा, विशम्बर गोड़ 10 कट्ठा समेत कई किसानों का खेत जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा इस मामले की पुष्टि की गई और यह कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है. बिजली का तार टूटने से खेत में आग लगी है.
गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी से जूझ रहे इन दिनों किसान वैसे ही दोहरी मार से परेशान थे और इस आग लगी के कारण बक्सर के  इटाढी क्षेत्र के किसान अब भूखे मरने के कगार पर आ रहे हैं ऐसे में सरकार को इन लोगों पर संवेदनशीलता के हिसाब से इनको मुआवजे की व्यवस्था करनी चाहिए
Share To:

Post A Comment: