बक्सर के जिला अधिकारी के पद पर श्रीमती साहिला ने किया पदभार ग्रहण
राजन मिश्रा , 11 दिसंबर 2025
बक्सर -आज दिनांक 11/12/2025 को श्रीमती सहिला, (IAS -2018 बैच) ने बक्सर जिला की जिलाधिकारी के रूप में विधिवत जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने यह दायित्व डॉ. विद्यानंद सिंह (IAS) से प्राप्त किया।
कार्यभार ग्रहण के उपरांत समाहरणालय सभाकक्ष में एक अभिनंदन/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नव–जिलाधिकारी का हार्दिक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री आलम मुख्तार, EDC द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से—
• एडीएम, बक्सर
• एसडीएम, बक्सर
• एसडीएम, डुमरांव
• सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी
.सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी
उपस्थित रहे।
नई जिलाधिकारी महोदया ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सहयोग व टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया तथा जिले के समग्र विकास और सुशासन की प्रतिबद्धता दोहराई वही कार्यक्रम गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
गौरतलब हो कि नये जिलाधिकारी से जिले के लोगों को बहुत आशा है आनेवाले दिनों प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त रहेगा ऐसा लोगों में विश्वास भी है


Post A Comment: