बक्सर के सिकरौल थानाध्यक्ष ने मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट कांड का किया उद्भेदन दो की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तारी के दौरान मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद
राजन मिश्रा
18 अप्रैल 2020
थानाध्यक्ष आलोक रंजन और गिरफ्तार अपराधी |
गिरफ्तारी के दौरान मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद
राजन मिश्रा
18 अप्रैल 2020
बक्सर- जिले के सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन द्वारा एक लूटपाट कांड का उद्भेदन करते हुए 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है इस मामले में थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बीते 10 अप्रैल को बलिराम चौहान अपने मोटरसाइकिल संख्या बीआर 24 जेड 3738 से अपने बहन के घर बसॉव कला से अपने घर की तरफ जा रहे थे रास्ते में पड़ने वाले तुरापुर- विक्रम इंग्लिश गांव के बीच में जहां का इलाका काफी सुनसान रहता है इस मार्ग पर पिस्टल के बल पर तीन अपराधी जो एक बाइक पर सवार थे उनके द्वारा बलिराम चौहान का मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया गया और मारपीट कर छोड़ दिया गया जिसके बाद बलिराम चौहान द्वारा थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लूट कांड में शामिल लोगों को पकड़ते हुए न्याय दिलानेे की बातें कही गई थी इस घटना के बाद सिकरौल थाना पुलिस लगातार इस घटना के संदर्भ में अनुसंधान में जुटी रही और अंततः इस घटना से जुड़े पहले अपराधी लक्ष्मण चौबे उर्फ रंजन उर्फ छोटानी को गिरफ्तार किया गया और मोबाइल की बरामदगी करते हुए इसकेे निशानदेही पर दूसरे अपराधी रवि कुमार उर्फ माल को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया आगे अभी भी लगातार छापेमारी जारी है ताकि इन लोगों से जुड़े इनकेेेे तमाम रैकेट को पकड़ते हुए कानून के हवाले कर दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे.
गौरतलब हो कि इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर पुलिस का कार्य बहुत बढ़ गया है बावजूद इसके पुलिस के लोग लगातार अपने कार्यों के प्रति कहीं ना कहीं समर्पित हैं जो बढ़े हुए कार्यों के बाद भी इस प्रकार के अपराधियों पर भी लगातार नजर बनाए हुए हैं और अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रहे हैं
Post A Comment: