बिहार में परिवहन विभाग ने लिया फैसला , हाईवे पर खुलेंगे ढाबे-- राजन मिश्रा / गणेश पांडे On अप्रैल 18, 2020 बिहार में परिवहन विभाग ने लिया फैसला, सुरक्षा शर्तों के साथ खोले जाएंगे होटल और ढाबे सुरक्षा के साथ खोले जाएंगे होटल और ढाबे लॉक डाउन से संबंधित शर्तों के साथ 20 अप्रैल से हाइवे के किनारे के खुलेगे होटल और ढाबे राजन मिश्रा /गणेश पांडे 18 अप्रैल 2020 पटना - वैश्विक महामारी के कारण विगत कई दिनों से परिवहन विभाग सहित सभी विभागों को लॉक डाउन में रहना पड़ा है जिसके कारण बहुत से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी है वहीं कुछ विभागों पर अत्यधिक लोड भी पड़ा है जैसे स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग सहित कई ऐसे विभाग हैं जिनका कार्य आवश्यकता से कुछ अधिक ही बढ़ गया वही देश के लोगों को भी अपने घरों में रहना पड़ा जिससे कोई तरीके के परेशानियों का सामना लोगों को भी करना पड़ा लेकिन देश के लोगों के बचाव और रोग मुक्त होने का कोई रास्ता न देखते हुए सरकार द्वारा जो फैसला लिया गया उसका सभी ने सम्मान किया उसी के तहत आगामी 20 अप्रैल से सरकार द्वारा लोगों को कुछ छूट देने की व्यवस्था बनाई गई है ताकि जरूरी सामानों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके और लोगों की परेशानियों में कुछ कमी आ सके इसी को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद कुछ शर्तों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने होटलों और ढाबों को खोलने का शर्तों के साथ संचालित करने का व्यवस्था बनाया गया है ताकि मालवाहक वाहन के चालक और खलासी को भोजन की व्यवस्था में कमी ना आए वही इन ढाबों को खोलने से पहले कई प्रकार के एहतियात को बरतने की व्यवस्था बनाई गई है जिसमें यह भी कहा गया है कि 10 किलोमीटर पर एक ढाबा होगा और मालवाहक गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी यहां से खाना लेकर जाएंगे और अपने गाड़ियों में ही बैठकर खाएंगे वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ भाड़ यहां एकत्रित नहीं होने देने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने को सुनिश्चित करने को कहा गया है सरकार के इस फैसले से ट्रांसपोर्टरों सहित व्यवसायियों को बहुत प्रकार के लाभ मिलने की संभावना है कोई व्यवसायियों का माल रास्ते में ही फंसा हुआ है महीनों रास्तों में माल पहुंचने के कारण यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोई लोगों का माल खराब भी हो सकता है इसी को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा कदम उठाते हुए लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की गई है वही इस लाख डाउन के दौरान खुले ढाबा और होटल वालों से यह भी कहा गया है कि इनके द्वारा बनाए जाने वाले भोजन के जांच की व्यवस्था भी सरकारी तंत्रों द्वारा समय-समय पर की जाती रहेगी Share To: Nextनई पोस्ट Previousपुरानी पोस्ट
Post A Comment: