अत्यधिक ठंड को देखते हुए बक्सर जिला अधिकारी श्रीमती साहिला ने छोटे बच्चों के विद्यालय संचालन पर लगाया 8 जनवरी तक प्रतिबंध
राजन मिश्रा,4 जनवरी 2026
बक्सर जिले में मौसम में हुए अचानक परिवर्तन एवं अत्यधिक ठंड बढ़ जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी बक्सर श्रीमती साहिला द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में कक्षा 1 से 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 05 जनवरी 2026 से 08 जनवरी 2026 तक प्रतिबंध लगाया गया है।
कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रातः 10:30 बजे से अपराहन 03:30 बजे तक संचालित की जा सकेंगी, ताकि विद्यार्थियों को ठंड से बचाया जा सके।
विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे उक्त आदेश के अनुरूप अपने विद्यालयों की समय-सारिणी में आवश्यक परिवर्तन करें। प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी।
यह आदेश बक्सर जिले में दिनांक 05.01.2026 से लागू होकर 08.01.2026 तक प्रभावी रहेगा।
जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभागों शिक्षा विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, नगर निकायों एवं पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि जिले के बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।


Post A Comment: