"अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल शूटिंग प्रतियोगिता" के समापन समारोह में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को किया सम्मानित

दक्षिण रेलवे की टीम ने जीता ओवर ऑल विजेता का खिताब



राजन मिश्रा
हाजीपुर: 20.12.2025

आज दिनांक 20.12.2025 को जगजीवन राम स्टेडियम, खगौल, दानापुर में आयोजित ‘‘अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल शूटिंग प्रतियोगिता-2025‘‘ के समापन समारोह में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने विजेता टीम एवं अन्य विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।

समापन समारोह में रेलवे सुरक्षा बल के आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अमरेश कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर श्री विनोद कुमार एवं आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री उदय सिंह पवार की विशिष्ट उपस्थिति रही। अतिथियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें अनुशासन, समर्पण एवं खेल भावना का प्रतीक बताया।

विदित हो कि रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल के तत्वाधान में बिहार रेजिमेंटल सेंटर में ‘‘अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल शूटिंग प्रतियोगिता-2025‘‘ की शुरुआत 16.12.2025 को की गयी थी । इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल के विभिन्न जोनों से आए प्रतिभागियों ने पूरे समर्पण एवं खेल भावना के साथ भाग लिया और सर्वश्रेष्ठ शूटरों ने विभिन्न श्रेणियों में पदक जीते । प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न श्रेणियों में निम्नलिखित प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किए -

बेस्ट शूटर (राइफल) - एएसआई अखिलेश सिंह/उत्तर पूर्व रेलवे

बेस्ट शूटर (पिस्टल)- एएसआई संदीप सिंह/आरपीएसएफ एवं
                   कांस्टेबल सचिन/उत्तर रेलवे (संयुक्त विजेता)

बेस्ट शूटर (कार्बाइन) - कांस्टेबल राजेश यादव/उत्तर पूर्व रेलवे

ओवर ऑल बेस्ट शूटर - कांस्टेबल राजेश यादव/उत्तर पूर्व रेलवे

टीम चैंपियनशिप में दक्षिण रेलवे ने कुल 10 पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि आरपीएसएफ ने 4 पदक जीतकर ओवर ऑल रनर्स-अप ट्रॉफी प्राप्त की।

समापन समारोह में विजेता एवं प्रतिभागी टीमों को ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment: