पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन



रिपोर्ट -अनमोल कुमार/राजन मिश्रा , 19 दिसंबर 2025 

बिहटा प्रखंड के पंचायत- तारानगर सिकरिया में जीविका के माध्यम से एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

जीविका परियोजना क्रियान्वयन इकाई के सौजन्य से एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जांच जागरूकता शिविर आयोजित की गई। जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक,बिहटा प्रीति कुमारी, पशु चिकित्सक डॉ. सुन्नी कुमारी,वाईपी अमृत राज, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉली कुमारी के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया।

शिविर में जिला पशु चिकित्सक डॉ सुन्नी कुमारी ने पशुओ में उत्पन्न होने वाले बीमारी व उसके रोकथाम के संवंध में जानकारी दी। उन्होने पशुओं में वर्तमान में फ़ैल रहे बीमारियों जैसे फुट एंड माउथ डिजीज को लेकर पशुपालकों को आगाह किया l बताया की यह एक वायरस जनित छुआछुत की बीमारी है , जो तेजी से फैलती है l उन्होंने कहा की यदि कोई ग्रामीण चिकित्सक पशु का उपचार करता है , तो वह बिना साबुन से हाथ धोए दुसरे पशु को न छुए l ऐसा करने से स्वस्थ मवेशी भी बीमारी की चपेट में आ सकता है l उन्होंने बताया कि एफएमडी का प्रमुख लक्षण मुहं पकना, पशु का सुस्त रहना और अचनत भोजन में कमी आ जाना है l जैसे ही ऐसे लक्षण दिखें , तुरंत मोबाइल पशु चिकित्सक को सुचना दें, जो गांव और दरवाजे पर पहुंचकर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराएगा। शिविर को संबोधित करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीति कुमारी ने कहा कि जीविका गरीबी उन्मूलन की परियोजना है। जीविका से जुड़ी दीदियां गरीबी उन्मूलन के लिए बड़ी संख्या में पशुपालन करती हैं। पशुपालन से संबंधित जानकारी मुख्य जानकारी दीदियों को उपलब्ध कराने के लिए दीदियों गव्य पालन, बकरी पालन आदि की ट्रेनिंग आरसेटी के माध्यम से दी जाती है। पशुपालन में दीदियों को कम से कम नुकसान हो इसके लिए पशु स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम प्रखंडों में चलाया जाता है एवं पशुपालकों को बीमारियों से संबंधित जानकारी दी जाती है एवं पशु की जांच की जाती है। शिविर में आसपास गांव-टोला क्षेत्र से जुटे 238 पशुपालकों के 405 पशुओं के बांझपन संबन्धित रोगों, कृमिनाशक, मिनरल मिक्सर, गैस तथा अन्य रोगों की निःशुल्क जांच की गई। साथ ही पशुपालकों को मुफ्त दवा दी गई। शिविर में क्षेत्रीय समन्वयक रेखा कुमारी,सामुदायिक समन्वयक पिंकी कुमारी, मनीषा कुमारी, सुलेखा कुमारी, रजनीश कुमार,पशु सखी तथा वीआरपीएस उपस्थित रहें।

Share To:

Post A Comment: