बिहार में चल रहे प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों का शीघ्र हो भुगतान लॉक डाउन की इस परिस्थिति में परेशान चल रहे हैं लाखों प्राइवेट कर्मचारी  - भरत मिश्रा

जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्राइवेट विद्यालयों मे कार्यरत  शिक्षकों और कर्मचारियों के भुगतान के लिए दिशानिर्देश जारी करने  का आग्रह करते हुए वैश्विक महामारी से परेशान लाखों कर्मचारियों के कल्याण को ले उठाएं कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र 

सिवान,बक्सर,रोहतास,भोजपुर सहित बिहार के कई जिलो के लाखो कर्मचारी महामारी के दौरान लॉक डाउन में है परेशान

राजन मिश्रा /अरविंद पाठक
17 अप्रैल 2020

बक्सर- वर्तमान समय में बिहार सहित संपूर्ण देश वैश्विक महामारी जो कोरोना वायरस से उत्पन्न हो गया है उससे जूझ रहा है इस परिस्थिति में भी आपकेे संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति से बिहार की जनता के लिए आपके द्वारा संपूर्ण शक्ति लगाते हुए बिहार  की जनता को लगातार राहत पहुंचाया जा रहा है जो काबिले तारीफ है और यह सदैव यादगार बनतेे हुए भविष्य में सुनहरे अक्षरों मे लिखा जाएगा इन बातों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र मे लिखते हुए जदयू के राज्य सलाहकार समिति केे सदस्य भरत मिश्रा द्वारा कहा गया है वही इस पत्र में प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और इन संस्थानों मैं कार्यरत  कर्मचारियों  की स्थिति  से  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराने की कोशिश करते हुए भरत मिश्रा ने यह बताया है कि बिहार में चलाए जा रहे प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षक और इन संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी इन दिनोंं चल रहे महामारी में लॉक डाउन के कारण काफी परेशान है इनके संस्थानों द्वारा इनको वेतन सही समय पर नहीं मिल पा रहा है वही कई विद्यालयों द्वारा वेतन नहीं दिए जाने की बातें भी सामने आ रही है जो काफी चिंतनीय विषय है इस मामलेेे पर इन्होंने लिखा है की सिवान , छपरा , भोजपुर , रोहतास सहित बिहार के 38 जिलो मे चल रहे प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और इन संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन समय पर दिलवाने की व्यवस्था की जाए वहीं उन्होंने यह भी कहा हैै कि प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चोंं  की फीस सरकार द्वारा लॉक डाउन के समय में माफ कर दिया जाना काफी सराहनीय कदम है लेकिन इसके साथ ही इनमे कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों का वेतन भी समय से मिलना उतना ही जरूरी है क्योंकि यह लोग भी लॉक डाउन में फंसे हैं और इन्हें भी अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में सरकार का मदद चाहिए इन्हीं तथ्यों के साथ जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने माननीय मुख्यमंत्री से इस संबंध मेंं दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है  ताकि  इन लोगों को अपने परिवार के साथ लॉक डाउन का अनुपालन करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े गौरतलब हो कि जदयू नेता भरत मिश्रा सरकार का ध्यान आए दिन लोगों केे हितों के लिए आकृष्ट कराते रहते हैं और समय-समय पर अपने समीक्षा के आधार पर सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी कराने को ले तत्पर रहतेे हैं ताकि लोगोंं का  कोई अहित नहींं हो और आज भी इस पत्र के माध्यम से जिस संबंध मे सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की गई है वह लाखों लोगोंं के हितों मेंं होगा 
Share To:

Post A Comment: