बिहार के बक्सर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों  के 2 मामले सामने आए जिला प्रशासन सतर्क जिले के नया भोजपुर इलाके को किया गया सील 


लोगों के सुरक्षा के लिए किए गए कड़े प्रबंध, इन मरीजों से जुड़ें सारे तथ्यों को खंगाल रहे प्रशासन के लोग

राजन मिश्रा/ गणेश पांडे 
16 अप्रैल 2020

बिहार के बक्सर जिले के नया भोजपुर क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 2 मामले सामने आने के बाद आज नया भोजपुर इलाके को सील करते हुए प्रशासन के लोग सतर्क हो गए हैं और इससे जुड़े तमाम पहलुओं को खंगाला जा रहा है इस मामले पर जिला प्रशासन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कराते हुए यह जानकारी भी दी गई है कि बक्सर जिले में यह पहले 2 मामले सामने आए हैं जो कोरोना पॉजिटिव है इससे पहले भी कई सैंपल यहां से भेजे गए थे लेकिन अभी तक किसी भी सैंपल का रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया था पहली बार नया भोजपुर इलाके से यह दो मामला सामने आया है सूत्रों की मानें तो इन दोनों की उम्र लगभग 35 और 67 वर्ष की है और कुछ दिन पहले यह लोग आसनसोल से 30 मार्च को लौटे थे ऐसे में प्रशासन द्वारा उन हर पहलुओं पर जांच किया जा रहा है जहां से यह लोग जुड़े हैं जिले के लोगों को महफूज रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इलाके का सैनिटाइजेशन  करने सहित हर तरीके के सतर्कता बरती जा रही है और कोशिश किया जा रहा है कि इस इलाके से जुड़े तमाम लोगों की जांच करते हुए इलाके के लोगों को सुरक्षित रखा जा सके इसे लेकर वहां के लोगों को सतर्क करते हुए सोशल  डिस्टेंसिंग सहित लॉक डाउन का अनुपालन और साफ सुथरा रहने की व्यवस्थाओं को बताया गया है
गौरतलब हो की 14 अप्रैल को इन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें मामला पॉजिटिव आया है जिला प्रशासन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया गया है कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं जाए नहीं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Share To:

Post A Comment: