नि:शुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन



रिपोर्ट - अनमोल कुमार/राजन मिश्रा 

8 दिसंबर 2025

गयाजी - आजाद बेलफेयर सेन्टर के तत्वावधान में मदरसा फैजान ए रजा, बथानी में आज नि:शुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। इस अवसर पर असहाय और निर्धन लोगों को मुफ्त में दवा भी वितरण किया गया। 

आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव एवं जाने माने हैम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ. के. के. कमर ने कहा कि हमारा मकसद शहर के साथ साथ ग्रमीणस्तर पर भी दर्द और पीड़ा से ग्रसितों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है।

इस दौरान विविध बीमारियां की नि:शुल्क चिकित्सा जांच के साथ दवाई भी वितरण किया गया। शिवर में सहयोग के लिए लोगों को उपहार देकर  सम्मानित किया गया।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment: