मृदुभाषी पत्रकार सुधांशु अब नहीं रहे , पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
                       फाइल फोटो सुधांशु कुमार सतीश


राजन मिश्रा 2 दिसंबर 2025

पटना - आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के पूर्व प्रदेश महासचिव, सुधांशु कुमार सतीश का कल देर रात आकस्मिक निधन हो गया। सुधांशु बिहार के सुपौल जिला के निवासी थे, उनका स्वर्गवास अपने पैतृक गाँव में हुआ। इनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गया है। 
सुधांशु कुमार सतीश काफी मृदुभाषी, शालिन, कर्तव्यनिष्ट और निर्भिक, निष्पक्ष पत्रकार थे। जनप्रहरी टाईम्स ( मासिक पत्रिका) के प्रधान संपादक के साथ विभिन्न पत्र - पत्रिका में इनका समाचार और आलेख जनहित के लिए प्रेरणादायक रहा है। 
गौरतलब हो कि पत्रकार सुधांशु अध्यात्म की दुनिया से भी हमेशा जुड़े रहे हैं ब्रह्म कुमारी संस्था से भी 
 इनका जुड़ाव रहा वह एक उदार एवं ईमानदार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे 
इनके आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अवधेश भार्गव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष, एस.एन .श्याम, बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, अनमोल कुमार, प्रदेश महासचिव, राजकिशोर सिंह, प्रदेश सचिव, अवधेश कुमार शर्मा, संजय कुमार तिवारी, राजन मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष, अमरीश कुमार अमर, राजेन्द्र झा, भोला प्रसाद के अलावे अन्य समाचारपत्र के संपादक और पत्रकार, अविनाश कुमार, अजय कुमार दूबे,अनूप कुमार सिंह,अरबिन्द नाथ तिवारी प्रेम कुमार, महासचिव,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन( बिहार), ओम दैय्या ( राजस्थान) मधु शर्मा ( उत्तरप्रदेश) शंकरदत्त शर्मा ( उत्तराखंड), रवि यादव ( दिल्ली)  शशिकांत ( छत्तीसगढ़)समेत विभिन्न राज्यों से श्रमजीवी पत्रकारों, समाजसेवियों ने सुधांशु के निधन पर शोक - संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया  है।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment: