बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह होंगे ‘आचार्यकुल’ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि
रिपोर्ट -अनमोल कुमार/राजन मिश्रा
8 दिसंबर 2025
बोधगया - आचार्यकुल के आगामी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को एक नई गरिमा प्राप्त हुई है। बिहार विधान परिषद, पटना के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने बोधगया में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आचार्यकुल अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
आचार्यकुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आचार्य धर्मेन्द्र ने बताया कि माननीय सभापति अवधेश नारायण सिंह का सम्मेलन में आगमन आचार्यकुल के लिए अत्यंत उत्साहजनक और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा—
“अवधेश बाबू अध्यात्म, विज्ञान और समन्वित व्यक्तित्व से संपन्न ऐसे महानुभाव हैं, जिनकी उपस्थिति सम्मेलन की गरिमा को कई गुना बढ़ाएगी। उनका मार्गदर्शन सभी प्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा-स्रोत होगा।”
सम्मेलन को यादगार बनाने की अपील
आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक, अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह और बिहार के मीडिया प्रभारी,अनमोल कुमार ने सभी सदस्यों और सहयोगियों से आग्रह किया कि वे सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी, सहयोगपूर्ण सहभागिता और सम्यक विचार के साथ शामिल हों, ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बन सके।
उन्होंने कहा कि “यह सम्मेलन केवल आयोजन नहीं, बल्कि आचार्यकुल की रचनात्मक यात्रा का नया अध्याय है। सभी सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति ही इसे सफल बनाएगी।”
16–18 दिसम्बर को होगा अंतर्राष्ट्रीय समागम
उल्लेखनीय है कि आचार्यकुल का अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन 16 से 18 दिसम्बर 2025 तक बोधगया के निकट बोधि ट्री स्कूल, श्रीपुर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 22 राज्यों और अनेक देशों से प्रतिनिधि भाग लेंगे।


Post A Comment: