बक्सर में विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली, कारा बंदियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार में बैठक 


राजन मिश्रा, बक्सर

13 नवंबर 2025

बक्सर- विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली, कारा बंदियों के लिए विचाराधीन समीक्षा समिति, बाल कल्याण समिति, बक्सर के अधिवक्ताओं, नालसा द्वारा निर्देशित,  आशा योजना से संबंधित योजनाओ के सफल कार्यान्वयन हेतु माननीय श्री हर्षित सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर द्वारा अपने प्रकोष्ठ में एक बैठक की गई.  जिसमें इन योजनाओ के सफल क्रियान्वयन हेतु माननीय अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी,  एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पैनल अधिवक्ता को दिशा निर्देश दिया गया, मौके पर श्रीमती नेहा दयाल, अवर न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर द्वारा संचालित सभी योजनाओ के बारे में गहन चर्चा की गई वहीं वहां उपस्थित अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की गई. बैठक में  प्रतिरक्षा प्रणाली के मुख्य अधिवक्ता विनय कुमार सिंहा, कुमार मानवेंद्र, संजय कुमार चौबे, अभिनव वशिष्ट, विकास यादव आदि उपस्थित थेl

Share To:

Post A Comment: