बक्सर मे मंत्री आश्विनी चौबे के जनता दरबार मे हुआ समस्याओ का निष्पादन

मौके पर सदर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण वर्मा, डॉ.भूपेन्द्र नाथ, डीएसपी सतीश कुमार, डीटीओ मनोज कुमार रजक मुफ्फसिल थाना प्रभारी मुकेश कुमार समेत कई पदाधिकारी रहे मौजूद


राजन मिश्रा/गणेश पांडे
24 सितम्बर 2019


बक्सर: पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज कला भवन में जनता दरबार में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे जनता के सवालों का जबाव देते रहे.
 रहे. कई मामलों में उन्होंने जहां अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जनता की परेशानियों को दूर करने की बात कही. वहीं, कई मामलों मे बातो पर छोड दिया गया. एक माह के अंदर इन सभी मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा ऐसा कहा गया है
इस जनता दरबार में लगभग सभी विभागों से संबंधित मामले आए. वही कृषि से संबंधित मामले ज्यादा थे. इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया तो कई मामलों को संबंधित अधिकारियों को सौपा गया. 

दूसरी तरफ जनता दरबार में कृषि विभाग द्वारा जिले में आए 300 क्विटल अरहर बीज के वितरण में धांधली की शिकायत की गई. भाजपा किसान मोर्चा के सुशील राय ने किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने जिले के एक भी प्रखंड को सूखाग्रस्त प्रखंड घोषित नहीं किए जाने पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया तो जिले में आए 300 क्विटल अरहर के बीज के वितरण में धांधली होने का उल्लेख करते हुए उसका विवरण विभाग से मांगा. जिसपर परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि, इसमें मामले की जांच भी हुई थी लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. इस मामले पर एक माह के अंदर जिलाधिकारी के स्तर से जांच प्रतिवेदन देने की मांग की गई
Share To:

Post A Comment: