बक्सर में शराबबंदी के बावजूद भी प्रतिदिन पकड़े जाते हैं तस्कर 


हिमांशु शुक्ला/ दीपक चौबे 13 मार्च 2024

बक्सर - बिहार में पूर्णतः शराबबंदी के बाद भी तस्कर हर रोज नयी नयी तरकीब निकाल बिहार में पहुंचने का प्रयास कर रहे है। लेकिन बक्सर उत्पाद विभाग की सक्रियता तस्कर के मंसूबों पर पानी फेर देती है। बुधवार को इसी कड़ी में वीर कुंवर सिंह सेतु से लगभग 17 लाख की शराब पकड़ी गयी।

उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया की सुचना मिली थी की तस्कर शराब की खेप गंगा सेतु से पार करने वाले है। बुधवार को वीर कुंवर सिंह सेतु पर जांच अभियान चल रहा था इसी दौरान उतर प्रदेश के मेरठ नंबर का पिकअप रोका गया। और चालक से पूछताछ किया गया तो बताया की मछली है पटना ले जा रहे है।  वही मछली से काफी बदबू आ रही थी जो की तीन चार दिन पुराना हो शक के आधार पर जब स्कैनर से जांच किया गया तो बाहर में मछली की डब्बे के और अंदर में शराब की कार्टून मिला। वही उन्होंने बताया की पिकअप में 240 कार्टून है जिसमे 2073.600 लीटर शराब है जिसका कीमत लगभग 17 लाख आंकी जा रही है।  वही चालक को गिरफ्तार किया गया है जिसने बताया की आगरा एक्सप्रेसवे पर जौनपुर में हमको सिकंदर ने गाड़ी दिया था पटना पहुंचाने के लिए दिया था।

Share To:

Post A Comment: