बाढ़ के प्रकोप से बक्सर जिले के कई गांव के लोग त्रस्त  बीमारियों की बड़ी आशंका, प्रशासन का अलर्ट जारी 

जदयू के सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा द्वारा भी बाढ़ का जायजा लिया गया

राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला 
२३ सितम्बर २०१९ 

बक्सर - जिले में बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए कई प्रखंडों में बाढ़  जनित बीमारियों के फैलने का खतरा प्रबल हो चुका है जिससे आम लोगों के साथ-साथ अब  प्रशासन के लोग भी सतर्क हो गए हैं बाढ़ पर लगातार नजर रखने के साथ ही इससे जनित बीमारियों के फैलने की व्यवस्था को देखते हुए बक्सर के जिला पदाधिकारी द्वारा इससे संबंधित चिकित्सकों की टीमों की प्रतिनियुक्ति बाढ़ प्रभावित इलाको में करने को ले आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और इससे संबंधित लोगों को तत्काल प्रभाव से अपना योगदान देने हेतु आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है 

गौरतलब हो कि  बाढ़ की स्थिति बक्सर में काफी भयावह है कई  मंत्री- नेताओं द्वारा बाढ़ की गंभीरता को देखने की कोशिश भी की गई इसी दौरान जदयू के सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा द्वारा भी बाढ़ का जायजा लिया गया है इसके बाद इनके द्वारा बाढ़ से ग्रसित लोगों की तमाम समस्याओं से सरकार को अवगत कराने की भरपूर कोशिश भी की गई है ताकि बार ग्रसित लोगों को राहत पहुंचाई जा सके

Share To:

Post A Comment: