बक्सर में नगर पालिका की लापरवाही से मच्छरों का बढा प्रकोप
नगर पालिका द्वारा दवा का छिड़काव नहीं किये जाने के कारण मच्छरों की संख्या में अचानक हुई कई गुना वृद्धि रोगों को दिया जा रहा बढ़ावा,इस बिभाग द्वारा बनाये गए कई सड़क समय से पहले ही हो चुके है ध्वस्त नहीं होती कार्रवाई
गणेश पांडेय /राजन मिश्रा
27 मार्च 2019
बक्सर - बक्सर शहर में इन दिनों मच्छरों की संख्या में अचानक बहुत बृद्धि हो जाने के कारण से शहर के लोग बहुत परेशान चल रहे है जिसका मुख्य कारण नगरपालिका के लोगो की लापरवाही के साथ ही इस मद में आनेवाले रुपयों का डाइवरसन है सूत्रों की माने तो हर साल इस मद में हजारो का वारा न्यारा विभाग में कर दिया जाता है लेकिन लोगो की परेशानिआ वही रहती है विगत कई महीनो से नगरपालिका के लोगो द्वारा साफ़ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा नाही मच्छरों की बृद्धि रोकने वाली दवाओ का छिड़काव ही किया जा रहा है जिसके कारण बक्सर शहर और आस पास के ग्रामीण इलाको में मच्छरों की संख्या में बेतहासा बृद्धि हुई है और इसके चलते लोगो में कई प्रकार के रोगो की बढ़ने की आशंका है वही स्वास्थ्य विभाग पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा मच्छरों के काटने से रोगियों की संख्या में भी बृद्धि होगी और अनावश्यक दवाओं का खपत भी होगा जो राजस्व को नुकसान पहुचायेगा
गौरतलब हो कि नगरपालिका के लोगो द्वारा शहर के कई सडको का निर्माण भी बिगत दिनों में कराया गया लेकिन गुणवत्ताविहीन होने के कारणशहर के कई सड़क ध्वस्त हो चुके है इसमें बड़े बड़े गढ़े उभर आये है जिसमे विगत दिनों में हुए बारिश का पानी इक्क्ठा होने से भी लोग त्रस्त रहे है और आनेवाले दिनों में भी इन सड़को पर पानी जमेगा और परेशानिया भी बढ़ेगी वही रोगो के बढ़ने की संभावना भी प्रबल है शहर का सरस्वती पुस्तकालय रोड समय से पहले ही ध्वस्त आखिर क्यों हो गया ये जांच का विषय है साथ ही ये भी तय है कि कही न कही इन सड़को के निर्माण में लूट हुआ है बावजूद इसके इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जो प्रशासन
के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है साथ ही ये कृत्य साफ़ कर देता है की बक्सर नगरपालिका का कार्य लोगो के हित के जगह कुछ और ही कर रहा है अबिलम्ब ही इन लोगो पर जांच बैठाते हुए कार्रवाई करनी होगी ताकि सुधार हो सके
Post A Comment: