रेलवे भर्ती सेल, पूर्व मध्य रेल, पटना द्वारा आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में किया गया संशोधन
राजन मिश्रा
27-03-2019
हाजीपुर - अपरिहार्य तकनीकी कारणों से रेलवे भर्ती सेल, पूर्व मध्य रेल, पटना द्वारा आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की पूर्व निर्धारित तिथियों में आंशिक संशोधन करते हुए नए तिथि का घोसना किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 26 मार्च 2019 से 30 मार्च 2019 तक के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा संशोधित तिथियों पर निर्धारित की गई है।जो निम्न है
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की संशोधित तिथि
क्र.सं. पूर्व निर्धारित तिथि नयी तिथि
1. 26.03.2019 03.04.2019
2. 27.03.2019 03.04.2019
3. 28.03.2019 04.04.2019
4. 29.03.2019 05.04.2019
5. 30.03.2019 06.04.2019
6. 31.03.2019 31.03.2019 (पूर्ववत)
7. 01.04.2019 01.04.2019 (पूर्ववत)
8. 02.04.2019 02.04.2019 (पूर्ववत)
वही इस सम्बन्ध में सभी अभ्यर्थियों को इसकी सूचना ईमेल/एसएमएस द्वारा दी जा रही है।
26 मार्च 2019 से 30 मार्च 2019 तक के अभ्यर्थी अपने नए ई-कॉल लेटर को
दिनांक 29 मार्च 2019 से आरआरसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस
शारीरिक दक्षता परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थी आरआरसी, पटना की
वेबसाइट www.rrcecr.gov.in को समय-समय पर देखते रहें।
Post A Comment: