फांसी के फंदे पर झूली नर्स,
पुलिस ने लिया मामला जांच मे


सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट 

जिला चिकित्सालय सीहोर में  पदस्थ हेड नर्स ने अपने ही निवास पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात फांसी लगाते हुए जीवनलीला समाप्त करली। बताया जाता है कि घटना के समय वह अकेली थी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच मे ले लिया है।

जानकारी अनुसार शीतल-34  ने 
अपने घर में ही फांसी लगाई 
मृतका शीतल बैतूल जिले के सारणी की रहने वाली थी।
सुबह जब उसके पति चंद्रपालसिंह ठाकुर घरपर पहुंचे तो देखा कि गेट अंदर से बंद था आवाज देने के बाद भी जब नहीं खुला तो जैसे-तेसे गेट को खोला गया और  पाया कि पत्नी शीतल फांसी के फंदे पर झूल रही थी।
मृतका का पति चंद्रपालसिंह इछावर तहसील के ग्राम बोरदीकला का रहने वाला है और 3-4 साल पहले ही उसकी शादी सारणी की रहने वाली शीतल के सांथ हुई थी।
Share To:

Post A Comment: