विधानसभा निर्वाचन के दृटिगत हुए अधिकारियों में कार्य विभाजन
सीहोर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2018 से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन कर दिया गया है। आदेशानुसार नोडल अधिकारी, सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों को विभिन्न कार्यों के लिये नियुक्त किया गया है।नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी अपर कलेक्टर एवं
श्रीमती अंजु अरुण विश्वकर्मा सहायक कलेक्टर को
(मानव संसाधन प्रबंधन), मतदान, मतगणना दल गठन, सेक्टर अधिकारी, माईको आब्जर्वर एवं मतदान दल कल्याण प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता का पालन एवं अनुवर्ती कार्यवाही ईव्ही.एम.संबंधी व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में श्री संजय जोशी डीआईओ, राष्ट्रीय विज्ञान सूचना केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री शैलेन्द्र हिनोतिया डिप्टी कलेक्टर सीहोर, श्री संजय लक्केवार जिला योजना अधिकारी, श्री अमन पोस्तोर जिला कोषालय अधिकारी, श्री डी.के.मालवीय उपयंत्री जल संसाधन, श्री संजय प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सीहोर को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को
प्रशिक्षण प्रबंधन निर्वाचन में लगे सभी अमले के प्रशिक्षण प्रभारी, स्वीप गतिविधियां, परिवहन प्रबंधन, प्रभारी मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में डॉ गगन सक्सेना अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री अनिल श्रीवास्तव जिला समन्वयक जिला शिक्ष केन्द्र, श्री अवनीश चतुर्वेदी उप संचालक कृषि, श्री अनुराग शुक्ला जिला परिवहन अधिकारी, सुश्री अनुभा सिंह सहायक संचालक जनसंपर्क सीहोर को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री शैलेन्द्र हिनोतिया डिप्टी कलेक्टर सीहोर को
मतदान सामग्री व्यवस्था प्राप्ति, वितरण, निर्वाचक नामावली, सीलिंग से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में श्री संजय लक्केवार जिला योजना अधिकारी, श्री हरजीत सिंह राज्यपाल जिला संयोजक आ.जा. श्री राजेश शाही रिटर्निंग आफिसर 156-बुधनी, श्री आर.आर पाण्डे रिटर्निंग आफिसर 157-आष्टा, श्री आदित्य जैन रिटर्निंग आफिसर 155-इछावर, श्री वरुण अवस्थी रिटर्निंग आफिसर 159-सीहोर, श्री गोविन्द यादव सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को नियुक्त किया है।
नोडल अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर को
निर्वाचन संबंधी प्रशासकीय कार्य एवं समन्वय, मतदान केन्द्र संबंधी कार्यवाही, मानदेय वितरण से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में श्री आदित्य कर्वे निर्वाचन पर्यवेक्षक, श्री राजेन्द्र शर्मा सहायक ग्रेड-2, श्री दिनेश बैरागी सहायक ग्रेड-3, श्री राजेश शाही रिटर्निंग आफिसर 156-बुधनी, श्री आर.आर पाण्डे रिटर्निंग आफिसर 157-आष्टा, श्री आदित्य जैन रिटर्निंग आफिसर 155-इछावर, श्री वरुण अवस्थी रिटर्निंग आफिसर 159-सीहोर, श्री सुशील रेकवार नाजिर तहसील इछावर, श्री लईक उररहमान को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा जिला पेंशन अधिकारी एवं
श्री अमन पास्तोर जिला कोषालय अधिकारी सीहोर को
व्यय मॉनिटरिंग से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में श्री सुधीर खापरे सहायक यूनिट लेखाधिकारी पीआईयू यूनिट लो.नि.वि.सीहोर, श्री विजेन्द्र कुमार पुष्पद सहायक जिला पेंशन अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री गोविन्द सिंह यादव सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सीहोर को
रूट चार्ट एवं नक्शे संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी श्री कमलसिंह परिहार सहायक ग्रेड-3 नगरपालिका सीहोर को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री राजेश रैकवार कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग सीहोर को
स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल व्यवस्था, मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, लाईट, टेंट कुर्सी-टेबिल, बेरिकेटस आदि की व्यवस्था से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी श्री एन.के.जैन अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि., श्री दीपक शर्मा सहायक यंत्री नगरपालिका परिषद सीहोर, श्री तोमर अनुविभागीय अधिकारी (वन), श्री नीरज श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण सीहोर को
परिचय, प्रवेश पत्र व्यवस्था (समस्त विधानसभा क्षेत्र के लिये) संबधी कार्य सौंपे गये हैं जिनमें नोडल अधिकारी श्री कमलेश शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण सीहोर को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री अमन पास्तोर जिला कोषालय अधिकारी सीहोर को
डाक मत पत्र मुद्रण व्यवस्था, मतपत्र मुद्रण व्यवस्था संबंधी कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी सुश्री अनुराधा आचार्य सहा.पेंशन अधिकारी, श्री सुधीर खापरे सहायक लेखाधिकारी पीआईयू यूनिट लो.नि.वि., श्री विजयेन्द्र कुमार पुष्पद सहायक कोषालय अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री संजय प्राताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को
वीडियोग्राफी प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारियों में श्री विनोद कुमार दीवान, परियोजना अधिकारी बुधनी, श्री गिरीश चौहान परियोजना अधिकारी नसरुल्लागंज, श्रीमती उत्तरा तिवारी परियोजना अधिकारी इछावर, श्री उमेश सिंह परियोजना अधिकारी दोराहा को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री रवि वर्मा डिप्टी कलेक्टर सीहोर को
एस.एम.एस. मॉनिटरिंग एवं जिला स्तरीय कम्युनिकेशन प्लान, वेलफेयर मेनेजमेंट से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी श्री श्याम कुमार धुर्वे जिला रोजगार अधिकारी, श्री सूरज यादव प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन, सुश्री ममता दुबे कार्या.सहायक, श्री दिलीप जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर, श्री डी.एन.पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इछावर, श्री नवल मीणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा, श्री धर्मेन्द्र यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुधनी, श्री जितेन्द्र धाकरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नसरुल्लागंज, श्री नीरज श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर को नियुक्त किया गया है।
श्री राजेश शाही रिटर्निंग आफिसर 156-बुधनी, श्री आर.आर पाण्डे रिटर्निंग आफिसर 157-आष्टा, श्री आदित्य जैन रिटर्निंग आफिसर 155-इछावर, श्री वरुण अवस्थी रिटर्निंग आफिसर 159-सीहोर को
नाम निर्देशन से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकाम, कर्मचारी श्री अभिषेक शर्मा, तहसीलदार बुधनी, श्री अजय पटेल तहसीलदार आष्टा, श्री रघुवीर सिंह मरावी तहसीलदार इछावर, श्री सुधीर सिंह कुशवाहा तहसीलदार सीहोर को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री शैलेष शर्मा जिला खाद्य अधिकारी सीहोर को
पी.ओ.एल. व्यवस्था, भोजन व्यवस्था से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी कर्मचारी श्री अब्दुल शरीफ खान सहायक आपूर्ति अधिकारी सीहोर, श्री अशोक सत्यार्थी सहायक आपूर्ति अधिकारी नसरुल्लागंज, श्री राजीव वर्मा सहायक आपूर्ति अधिकारी आष्टा, सुश्री अल्पना गुप्ता सहायक आपूर्ति अधिकारी बुधनी, श्रीमती रेशमा भामोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी इछावर, श्री राजेश तिवारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीहोर को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दीकी जिला आबकारी अधिकारी सीहोर को
मद्य नियंत्रण दल से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी कर्मचारी श्री सी.के.साहू सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीहोर को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री संजय जोशी जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी सीहोर को
कम्प्यूटरीकरण, संचार व्यवस्था, सारणीकरण से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी कर्मचारी श्री प्रबंधक जिला ई गवर्नेंस सीहोर, श्री संजय लक्केवार जिला योजना अधिकारी सीहोर को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी सुश्री अनुभा सिंह, सहायक संचालक जनसंपर्क सीहोर को
प्रचार-प्रसार से संबंधित कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी श्री रमेश कुमार तुली कलाकार सहायक छायाकार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती गायत्री राव डी.पी.एम.ओ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सुश्री उषा अवस्थी मीडिया अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री शैलेष घोड़ेश्वर आई.सी.डी सलाहकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री मोहम्मद जफर लेखापाल जिला ई गर्वर्नेस सोसायटी, श्री चन्द्र प्रकाश दुबे कार्यालय सहायक जिला ई गर्वर्नेस सोसायटी, श्री जितेन्द्र मालवीय कम्प्युटर ऑपरेटर कार्यालय मुख्य को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री धीरेन्द्र नाथ शुक्ला कार्यपालन यंत्री एम.पी.ई.बी. सीहोर को
विद्युत व्यवस्था संबंधी कार्य सौंपे गये हैं। जिनमें सहयोगी अधिकारी, कर्मचारी श्री पंकज गंगेले उप यंत्री ई एण्ड एम पी.डब्ल्यू.डी को नियुक्त किया गया है।
नोडल अधिकारी श्री डॉ प्रभाकर तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर को
चिकित्सा संबंधी कार्य सौंपे गये हैं जिनमें सहयोगी अधिकारी डॉ एम.के.चंदेल कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
समस्त संबंधित अधिकारी सौंपे गये कार्य आयोग द्वारा प्राप्त नवीननतम निर्धारित दिशा निर्देशों का अध्ययन कर उनके अनुरुप समय सीमा में पूर्ण करेंगे तथा कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रति सप्ताह कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करायेंगे।
Post A Comment: