व्यवहार न्यायालय, बक्सर परिसर में आगामी 11 मई 2024 को होने वाली  राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु की गई बैठक 


राजन मिश्रा / अरविंद पाठक 3 अप्रैल 2024

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार , नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय, परिसर बक्सर में दिनांक 11 मई 2024 को वर्ष के द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी परिपेक्ष में आज दिनांक 3 अप्रैल 2024 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर देवेश कुमार के द्वारा अपने प्रकोष्ठ में विद्युत विभाग, वन विभाग, और माप तौल विभाग के पदाधिकारी के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए एक बैठक की गई। बैठक में सचिव, जिला पदाधिकार ने उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने-अपने कार्यालय में सुलहनीय वादों को सुलह के आधार पर निष्पादन के लिए चिन्हित कर वाद के दोनों पक्षकारों को सुलह समझौता के आधार पर अपने वादों को निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय में लंबित उनके वादों को सुलह के लिए प्रेरित करें। विद्युत विभाग से संबंधित बहुत से मामले व्यवहार न्यायालय बक्सर में लंबित हैं इन वाद के पक्षकारों को यदि स-समय निर्देशित किया जाए तो न्यायालय पर बहुत से मुकदमों का बोझ कम हो जाएगा ।  मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि माप तौल , वन विभाग के भी बहुत से मामले व्यवहार न्यायालय में लंबित हैं आप सभी इन वाद के पक्षकारों को नोटिस के माध्यम से सुलह करवाने के लिए प्रेरित करें या सुलहनीय वादों की सूची बनाकर आप कार्यालय में सूचित करें। जिससे हम सभी वाद के पक्षकारों को स- समय नोटिस के माध्यम से सूचित करके उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों को सुलह के आधार पर समझौता के लिए नोटिस निर्गत कर सकें। मौके पर वन विभाग,  माप तौल विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।

Share To:

Post A Comment: