नगर परिषद की लापरवाही के कारण परेशान रहे श्रद्धालु
गणेश पांडे/ दीपक चौबे, 8 मार्च 2024
बक्सर - नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त रखने की चाहे लाख दावे किए जाए बावजूद इसके आम जनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वाक्य है शुक्रवार की जहां एक तरफ महाशिवरात्रि को लेकर अहले सुबह से ही रामरेखा घाट रामेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुओं की तादाद लगी रही वहीं नगर परिषद की लचर व्यवस्था के कारण पुलिस चौकी के पास नल का पानी पूरे सड़क पर पसर जाने से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को पूरे दिन काफी समस्याओं से गुजरना पड़ा आलम यह था कि नल का पानी नगर थाना के समीप रामरेखा घाट जाने वाले रास्ते पर पूरे सड़क पर भरा पड़ा था वहां लगे वाहन के पहिए तक डूब गए थे बावजूद इसके नगर परिषद द्वारा सुबह से ही इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ा हालांकि देर शाम इस पर नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि की नजर पड़ी और तत्काल प्रतिनिधि नियम तुल्लाह फरीदी द्वारा नगर परिषद में फोन कर सफाई वाहन को बुला तत्काल जल निकासी की व्यवस्था कराई गई हालांकि यह समस्या किसी एक दिन की नहीं है आए दिन पुलिस चौकी पर जल जमाव से यात्री सहित आसपास के दुकानदारों को भी काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है स्थानीय लोगों की माने तो नगर परिषद द्वारा कर वसूली तो समय से कर लिया जाता है लेकिन यहां लगे जल जमाव के कारण उनकी दुकान और बिजनेस पर जो असर पड़ता है इसकी भरपाई वह कैसे करें
Post A Comment: