बक्सर में कल मंगलवार से में रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 12 मार्च को वर्चुअल तरीके से पीएम दिखाएंगे हरी झंड़ी 


राजन मिश्रा / अरविंद पाठक , 11 मार्च 2024  

8 मार्च से टाटा एक्सप्रेस का भी बक्सर में शुरु हो गया है ठहराव

12 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस का हो  रहा शुरुआत

मुख्य टिकट निरीक्षक की कमी से जूझ रहा बक्सर रेलवे स्टेशन रेल प्रशासन को लेना होगा संज्ञान

बक्सर -बक्सर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को लगातार रेलवे के द्वारा सेवा बढाए जाने के कारण सुविधा बढ़ रही है इसी क्रम में 12 मार्च को वंदे भारत एक्सप्रेस के बक्सर रुकने की शुरुआत कल मंगलवार को की जानी है पटना से लखनऊ के बीच चलने वाली बन्दे भारत एक्सप्रेस को बक्सर स्टेशन ठहराव मिल गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा ट्रायल सफल रहा. ट्रायल के दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के रुकी और फिर पटना के लिए रवाना हो गई. इसकी शुरुआत के पीछे विश्वामित्र नगरी को अयोध्या से जोड़ने का प्रयास रेलवे के लोगों द्वारा किया गया है यह प्रयास विगत वर्षों से ही चल रहा था पीएम के द्वारा लगातार सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. विश्वामित्र नगरी से राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए श्रद्धालु इस ट्रेन से यात्रा कर जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे

12 मार्च को ही एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का भी लोकार्पण किया जाएगा. पीएम वर्चुअल रूप में इसका उद्घाटन करेंगे

गौरतलब हो कि बक्सर रेलवे स्टेशन पर सुविधा तो बढ़ रही है और इसका लाभ भी राजनीतिक लोग अपना श्रेय लेकर उठा रहे हैं लेकिन कुछ विभागीय परेशानियां भी इससे उत्पन्न हो रही है टाटा एक्सप्रेस को बक्सर से खोल तो दिया गया लेकिन उनके स्टाफ कहां से निकलेंगे अभी तक इसके बारे में सुनिश्चित रिपोर्ट नहीं है सूत्रों की माने तो बक्सर रेलवे स्टेशन पर टिकट निरीक्षक की कमी है पहले से ही स्टाफ की कमी के कारण कार्यों को पूरा करने में कार्यरत कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं नए-नए व्यवस्थाओं के बाद इनको और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा सूत्र यह भी बताते हैं कि पटना, राजेंद्र नगर समेत कई स्टेशनों पर आवश्यकता से अधिक मुख्य टिकट निरीक्षक के स्टाफ भरे पड़े हैं जो अपने पैरवी और प्रभाव के कारण एक ही जगह पर पदस्थापित हैं आखिर क्यों नहीं रेलवे प्रशासन बक्सर को अपने संज्ञान में ले रहा क्यों नहीं स्टाफ की व्यवस्था बक्सर रेलवे स्टेशन पर हो रही यह सब बड़े सवाल है केवल उद्घाटन भरकर देने से समस्याओं का निदान नहीं होगा इस पर गहराइयों से विचार करना होगा

Share To:

Post A Comment: