केंद्र के फैसले से दूसरे राज्यों में फंसे हुये बिहार आने को इच्छुक प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं, पर्यटकों तथा अन्य लोगों को यहां आने में राहत- नीतीश कुमार 


केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देश जनहित में - नीतीश कुमार

राजन मिश्रा/ गणेश पांडे 
30 अप्रैल 2020

पटना-  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लाकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुये प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं अन्य लोगों के आवागमन को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में दी गयी छूट के निर्णय पर केन्द्र सरकार को धन्यवाद देते हुए ये कहे है कि ये निर्णय उपयुक्त एवं स्वागतयोग्य है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमलोगों का आग्रह था और उस पर केन्द्र सरकार ने सकारात्मक निर्णय लिया है। इससे बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में फंसे हुये बिहार आने को इच्छुक प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं, पर्यटकों तथा अन्य लोगों को यहां आने में सुविधा होगी और उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन जनहित में है और सबको इसका पालन करना चाहिये। बिहार सरकार ने इस मामले में केन्द्र सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों का हमेशा अनुपालन किया है।
गौरतलब हो कि राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों सहित देश के कई हिस्सों में फंसे मजदूरों और पर्यटकों को लॉक डाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसना पड़ा था जिनके अपने घर तक आने का रास्ता अब केंद्र सरकार द्वारा निकालते हुए शर्तों के अनुपालन के तहत साफ कर दिया गया है अब आ गया देखना है कि कितनी जल्दी फंसे हुए लोग अपने-अपने परिवारों के बीच में पहुंच जाते हैं और सरकार क्या कुछ कदम इन लोगों के लिए आगे बढ़ा रही है
Share To:

Post A Comment: