होली के मद्देनजर पटना- आनंद विहार, पटना- कोटा, सहरसा- अंबाला, दरभंगा- अंबाला होली स्पेशल ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन 


राजन मिश्रा 
20 मार्च 2019 
हाजीपुर- होली के अवसर पर यात्रियों के अतिरिक्त भीड़-भाड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पूर्व से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए किया जा रहा है इसी क्रम में कुछ और अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों को परिचालित करने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लेते हुए कुछ गाड़ियों को खोलकर यात्रियों की भीड़- भाड़ को नियंत्रित करने का व्यवस्था बनाया गया है इस मामले में मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, हाजीपुर राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह बताया गया है कि पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 02365/02366 का शुरूआत किया गया है यह गाड़ी पटना से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 24 मार्च को पटना से 20:25 पर खुलेगी जो 21:10 पर आरा  21:58 पर बक्सर  रात्रि 12:02 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी यह  गाड़ी अगले दिन 2:20 पर दोपहर में आनंद विहार पहुंचेगी वही गाड़ी संख्या 03237/03238 पटना- कोटा होली स्पेशल ट्रेन पटना से 24 मार्च को शाम 5:30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5:30 बजे कोटा पहुंचेगी वापसी में यह गाड़ी 25 मार्च को कोटा से शाम 7:00 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5:15 पर पटना पहुंचेगी इसके अलावा गाड़ी संख्या 05533 सहरसा जनसाधारण स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी शुरू किया गया है यह ओने वे स्पेशल गाड़ी सहरसा स्पेशल ट्रेन 23 मार्च और 24 मार्च को सहरसा से शाम 7:00 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सुगौली, नरकटियागंज, गोरखपुर, बरेली के रास्ते 25 मार्च को रात्रि 12:15 पहुंचेगी ट्रेन में केवल साधारण बोगिओ के अलावा दो एसएलआर कोच जुड़े हैं इस गाड़ी में कुल 20 कोच है वहीं गाड़ी संख्या 05541 दरभंगा जनसाधारण स्पेशल ट्रेन यह भी ओने वे स्पेशल ट्रेन है यह गाड़ी 23 मार्च एवं 28 मार्च को दरभंगा से 3:00 बजे खुलकर जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बरेली के रास्ते अगले दिन 7:00 बजे अंबाला पहुंचेगी ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगाए गए हैं गौरतलब हो कि रेलवे द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि होली के दौरान यात्रियों को आने जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और लगातार कई  गाड़ियों का परिचालन रेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है यह  कार्य सराहनीय होने के साथ-साथ जनहित में काफी लाभकारी  है   
Share To:

Post A Comment: