धनबाद और सीतामढ़ी के बीच होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन




 राजन मिश्रा/कपिल तिवारी 
 19 मार्च 2019

 हाजीपुर-यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा झाझा बरौनी समस्तीपुर के रास्ते धनबाद और सीतामढ़ी के बीच गाड़ी संख्या 033 27 /033  28 धनबाद सीतामढ़ी धनबाद होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा यह स्पेशल ट्रेन धनबाद से 23 मार्च को एवं 30 मार्च को वही सीतामढ़ी से 24 एवं 31 मार्च 2019 को चलाई जाएगी जिस की समय सारणी निम्न प्रकार से है

Share To:

Post A Comment: