पुलिस वाहन पलटा: एक की मौत, दर्जनभर घायल

सीहोर 

 मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शिवराज के जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में ड्यूटी पर जा रहा भोपाल पुलिस का वाहन Mp 03-3653 भोपाल से सुबह रवाना हुआ था जो दहोटा घाट के नजदीक,बरखेडा शाहगंज के बीच पलट गया इस दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल घायल हो गए। सभी को शाहगंज अस्पताल मे भर्ती किया गया जहाँ उनका प्राथमिक उपचार जारी हैं। बताया जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार मे था अनियंत्रित होकर पलट गया।

Share To:

Post A Comment: