रेल में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने रखने के लिए बिहार पुलिस की ओर से हमेशा सहयोग जारी रहेगा-गुप्तेश्वर पांडे 

राजन मिश्रा/ गणेश पांडे 
7 मई 2019
हाजीपुर- आज 7 मई को मुख्यालय हाजीपुर के सम्मेलन कक्ष में बिहार राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे और रेल महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यालय के विभागाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा, सुगम रेल परिचालन में कानून व्यवस्था के कारण आने वाले व्यवधान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करते हुए पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जीआरपी रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से स्टेशन और ट्रेन में यात्री सुरक्षा में काफी सुधार आया है उन्होंने यह भी बताया कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने रखने के लिए बिहार पुलिस की ओर से हमेशा सहयोग जारी रहेगा।  जीआरपी को और भी सुदृढ़ करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी हमेशा मिलकर कार्य करें बिना किसी उचित कारण के खतरे की जंजीर के दुरुपयोग से रेल परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ता है इससे एक ओर  जहां समय पालन में गिरावट आती है वही यात्रियों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस विषय पर श्री गुप्तेश्वर पांडे ने आश्वासन दिया कि खतरे की जंजीर का दुरुपयोग ना हो ऐसी ही व्यवस्था हम करेंगे रेलवे ट्रैक पर होने वाले ऑन ओवर के बाद कानूनी प्रक्रिया को और लचीला बनाया जाएगा ताकि आना अनावश्यक रूप से रेल परिचालन में बाधा न पहुंचे। इसके पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी ने पुलिस महानिदेशक का स्वागत किया महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी ने पूर्व मध्य रेल आगमन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समय-समय पर कानून व्यवस्था को लेकर रेल परिचालन में आने वाली कठिनाइयों की ओर ध्यान आकर्षण किया जिस पर पुलिस महानिदेशक द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया. इस बैठक में पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, श्री रविंद्र वर्मा दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री आर.पी. ठाकुर सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री अनिल कुमार गुप्ता समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री अशोक माहेश्वरी, वैशाली जिला के पुलिस अधीक्षक नवजीत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे इन तमाम तथ्यों  की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई है

Share To:

Post A Comment: