पूर्व मध्य रेल लेखा विभाग के 76 रेलकर्मी उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए पुरस्कृत 

राजन मिश्रा  9 मई 2019

हाजीपुर- आज 9 मई को पूर्व मध्य रेल के प्रधान वित्त सलाहकार श्री ध्रुव सिंह द्वारा 64 वा रेल सप्ताह पुरस्कार के अंतर्गत प्रधान वित्त सलाहकार स्तरीय पुरस्कार समारोह 2019 के तहत पूर्व मध्य रेल के लेखा विभाग के सभी रेल कर्मियों को 2018 -19 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रशस्ति पत्र व नगद राशि से पुरस्कृत करते हुए सम्मान दिया गया. इस वर्ष पुरस्कार का वितरण समारोह में तीन अधिकारियों ग्रुप सी के ५६  लोगों को ग्रुप डी के  8 कर्मचारियों सहित कुल 76 कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. जिनमें एक महिला रेल कर्मी भी शामिल है इस अवसर पर श्री के कोटया, श्री नीरज वर्मा, श्रीमती पुष्पा रानी, श्री शशिकांत मिश्रा, श्री आदित्य कुमार के अलावा मुख्यालय के सभी लेखा अधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर श्री सोम कुंवर 

 ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष पूर्व मध्य रेल की सफलता में लेखा विभाग की अहम भागीदारी रही है और इसी भागीदारी को प्रतिस्पर्धात्मक बनाए रखने के उद्देश्य से पुरस्कार समारोहों का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि वैसे कर्मियों को जो पुरस्कार पाने से वंचित रह गए हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है वह भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे तन मन और लगन से करते रहें तो अगली बार उन्हें भी पुरस्कृत किया जा सकता है समारोह का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री आदित्य सोम कुमार बिसलेरी सामान्य द्वारा किया गया इन तमाम तत्वों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई

Share To:

Post A Comment: