बक्सर रेलवे स्टेशन पर सीआईटीएस बदलने की है दरकार
राजन मिश्रा
बक्सर-बक्सर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों टिकट चेकिंग संबंधी व्यवस्था सीआईटीएस के कमजोर रहने के कारण ढुलमुल नीति से चल रही है बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के रहने वाले मीणा को सीआईटीएस बना दिया गया है लेकिन इन से स्टेशन संभल नहीं रहा है लोकल लोगों के आगे इन्हें आए दिन नतमस्तक होना पड़ता है इनके टी टी भी इनको उतना तरजीह नहीं देते समय से चेकिंग का कार्य तो किसी तरह से यह लोग करते हैं लेकिन आए दिन कोई न कोई समस्या खड़ी रहती है सूत्रों कि माने तो इनसे भी अनुभवी लोग विभाग के पास हैं लेकिन पता नहीं क्यों विभाग इनको यह पद लेने नहीं देता इसके पीछे लेनदेन तो नहीं और यदि ऐसा नहीं है तो आखिर क्यों अनुभवी लोगों को इस पद पर नहीं बैठाया जा रहा प्रशासनिक तौर पर भी देखा जाए तो यह पद उनके लायक नहीं है इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल फेरबदल करने चहिए ताकि आने वाले समय में बक्सर का मान सम्मान बना रहे

 

Post A Comment: