फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संख्या में होगा इजाफा अभी और 9 ट्रेनों का होगा परिचालन
राजन मिश्रा / दीपक चौबे
हाजीपुर-04.09.2025
आगामी पर्व त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से और 09 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है -
1. गाड़ी सं. 04094/04093 हजरत निजामुद्दीन-पटना-हजरत निजामुद्दीन एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 04094 हजरत निजामुद्दीन -पटना एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 21.09.25 से 29.11.25 तक प्रतिदिन हजरत निजामुद्दीन से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04093 पटना-हजरत निजामुद्दीन एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 22.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन पटना से 07.45 बजे खुलकर अगले दिन 00.45 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी ।
2. गाड़ी सं. 04096/04095 आनंद विहार-पाटलिपुत्र-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (दीघवारा-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 04096 आनंद विहार-पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल 21.09.25 से 29.11.25 तक प्रतिदिन आनंद विहार से 00.05 बजे खुलकर अगले 21.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04095 पाटलिपुत्र-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 22.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 00.30 बजे खुलकर अगले 21.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
3. गाड़ी सं. 04098/04097 नई दिल्ली-हसनपुर रोड-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-बेतिया-नरकटियागंज-
4. गाड़ी सं. 04504/04503 चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल (डीडीयू-वाराणसी- बरेली-मुरादाबा के रास्ते ) - गाड़ी सं. 04504 चंडीगढ़-पटना फेस्टिवल स्पेशल 25.09.25 से 27.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को चंडीगढ़ से 23.35 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04503 पटना-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल 26.09.25 से 28.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को पटना जं. से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी ।
5. गाड़ी सं. 04452/04451 नई दिल्ली-हावड़ा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (आसनसोल-धनबाद- कोडरमा-गया-डीडीयू-वाराणसी-प्
6. गाड़ी सं. 09619/09620 अजमेर-रांची-अजमेर फेस्टिवल स्पेशल (लातेहार-डालटनगंज- रेणुकूट-चोपन-सिंगरौली के रास्ते) - गाड़ी सं. 09619 अजमेर-रांची फेस्टिवल स्पेशल 26.09.25 से 28.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को अजमेर से 23.05 बजे खुलकर रविवार को 07.30 बजे रांची पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 09620 रांची-अजमेर फेस्टिवल स्पेशल 28.09.25 से 30.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को रांची से 09.15 बजे खुलकर सोमवार को 18.35 बजे अजमेर पहुंचेगी ।
7. गाड़ी सं. 05064/05063 मऊ-कोलकाता-मऊ फेस्टिवल स्पेशल (सिवान-छपरा-हाजीपुर -शाहपुर पटोरी-बरौनी-किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते) - गाड़ी सं. 05064 मऊ जं.-कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल 24.09.25 से 12.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को मऊ जं. से 13.30 बजे खुलकर 18.40 बजे हाजीपुर, 21.00 बजे बरौनी, 22.30 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए गुरूवार को 08.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05063 कोलकाता-मऊ जं. फेस्टिवल स्पेशल 25.09.25 से 13.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को कोलकाता से 13.20 बजे खुलकर 21.50 बजे किउल, 23.40 बजे बरौनी, शुक्रवार को 01.45 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 07.45 बजे मऊ जं. पहुंचेगी ।
8. गाड़ी सं. 08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल (झाझा-चितरंजन-धनबाद -रांची-रायपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 08795 दुर्ग-पटना फेस्टिवल स्पेशल 19.10.25 रविवार को दुर्ग से 14.50 बजे खुलकर सोमवार को 07.05 बजे धनबाद, 12.00 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 16.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08796 पटना-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल 20.10.25 सोमवार को पटना जं. से 18.10 बजे खुलकर मंगलवार को 02.35 बजे धनबाद, 07.05 बजे रांची सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी ।
9. गाड़ी सं. 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया फेस्टिवल स्पेशल (झाझा-चितरंजन-धनबाद -रांची-रायपुर-दुर्ग के रास्ते) - गाड़ी सं. 08897 गोंदिया-पटना फेस्टिवल स्पेशल 23.10.25 एवं 24.10.25 को गोंदिया से 12.30 बजे खुलकर 14.45 बजे दुर्ग, अगले दिन 07.05 बजे धनबाद, 12.00 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 16.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08898 पटना-गोंदिया फेस्टिवल स्पेशल 24.10.25 एवं 25.10.25 को पटना जं. से 18.10 बजे खुलकर अगले दिन 02.35 बजे धनबाद, 07.05 बजे रांची, 21.50 बजे रायपुर एवं 23.20 बजे दुर्ग सहित अन्य स्टेशनों पर तीसरे दिन 03.00 बजे गोंदिया पहुंचेगी
इन तमाम तथ्यों की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई
Post A Comment: