रेल मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़ा के क्रम में हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राजन मिश्रा/ दीपक चौबे
हाजीपुर - 04.09.2025
पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में 01.09.2025 से 26.09.2025 तक आयोजित किए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है. इसी क्रम आज दिनांक 04.09.2025 को हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों से अनुवाद, प्रारूप लेखन, विलोम शब्द, अंग्रेजी से हिंदी व हिंदी से अंग्रेजी शब्दों का रूपांतरण तथा वर्तनी शुद्धि आदि संबंधी प्रश्न पूछे गये.
राजभाषा पखवाड़ा के क्रम में 02.09.2025 को हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न किया गया था. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया था. प्रतिभागियों को अपनी इच्छानुसार प्रतियोगिता में किसी एक विषय पर निबंध लिखना था. हिंदी निबंध प्रतियोगिता हेतु 02 विषय - हिंदी भाषा की वैज्ञानिकता एवं कृत्रिम बुद्धिमता (AI) और मनुष्य पूर्व में ही निश्चित किए गए थे.
हिंदी निबंध प्रतियोगिता का उद्घाटन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री केशव त्रिपाठी द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार के निमित्त विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इससे रेलकर्मियों को राजभाषा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है एवं रेल कार्यालय में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है.
इन प्रतियोगिताओं में कुल 06 पुरस्कार हैं : प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा के 03 (तीन). उल्लेखनीय है कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को 26.09.2025 को राजभाषा पखवाड़ा-2025 पुरस्कार वितरण समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में 01.09.2025 से 26.09.2025 तक आयोजित किए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है. इसी क्रम आज दिनांक 04.09.2025 को हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों से अनुवाद, प्रारूप लेखन, विलोम शब्द, अंग्रेजी से हिंदी व हिंदी से अंग्रेजी शब्दों का रूपांतरण तथा वर्तनी शुद्धि आदि संबंधी प्रश्न पूछे गये.
राजभाषा पखवाड़ा के क्रम में 02.09.2025 को हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न किया गया था. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया था. प्रतिभागियों को अपनी इच्छानुसार प्रतियोगिता में किसी एक विषय पर निबंध लिखना था. हिंदी निबंध प्रतियोगिता हेतु 02 विषय - हिंदी भाषा की वैज्ञानिकता एवं कृत्रिम बुद्धिमता (AI) और मनुष्य पूर्व में ही निश्चित किए गए थे.
हिंदी निबंध प्रतियोगिता का उद्घाटन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री केशव त्रिपाठी द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार के निमित्त विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इससे रेलकर्मियों को राजभाषा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है एवं रेल कार्यालय में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है.
इन प्रतियोगिताओं में कुल 06 पुरस्कार हैं : प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा के 03 (तीन). उल्लेखनीय है कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को 26.09.2025 को राजभाषा पखवाड़ा-2025 पुरस्कार वितरण समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
इन तमाम तथ्यों की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई
Post A Comment: