हथियार लेकर नाच देखने जा रहे दो लोगों को पुलिस ने दबोचा
गणेश पांडे / अरविंद पाठक 28 फरवरी 2024
बक्सर - कमर में कट्टा लगाकर रात के वक्त नाच देखने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार सचिन कुमार राम व नीतीश कुमार राम सोनवर्षा ओपी के पिपराड गांव के निवासी हैं। यह जानकारी बुधवार को एसपी मनीष कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया सोनवर्षा ओपी प्रभारी निशा रानी की टीम को इसकी सूचना मिली। दो युवक हथियार के साथ पिपराड वाली सड़क से गुजर रहे हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची तो काली मंदिर के पास दोनों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस मिले। पूछने पर उन्होंने बताया कि इन दोनों कम उम्र के नौजवान हैं। इनका कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है। इस कार्रवाई में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी, सोनवर्षा ओपी के संजय पासवान व वशिष्ठ राय और पूरी टीम का योगदान है।
गौरतलब हो कि पुलिस की चौकसी और लगातार ड्यूटी बजाने के बावजूद अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा ऐसे में इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई आवश्यक है
Post A Comment: