बक्सर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर शाखा प्रबंधकों के साथ किया बैठक


बक्सर में 9 सितंबर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत

राजन मिश्रा, 1 सितंबर 2023

बक्सर- 09 सितंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष में व्यवहार न्यायालय, बक्सर स्थित स्थानीय कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर में अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश, बक्सर सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर श्री विवेक राय द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जिले में कार्यरत सभी बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधको के साथ एक बैठक की गई। मौके पर विभिन्न बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं को भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए निर्देश दिया गया था। मौके पर सचिव, महोदय ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं एवं शाखा प्रबंधको को संबोधित करते हुए कहा की आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09 सितंबर 2023 में अधिक से अधिक बीमा से संबंधित वादों को सुलह के आधार पर निपटारा करवाने तथा पूर्व में लंबीत सुलहनिय वादों का निस्तारण किस प्रकार हो सकता है इसके बारे में रिपोर्ट देंने का निर्देश दिया। साथ ही विगत लोक अदालत में होने वाले बीमा कंपनी से संबंधित वादों में बढ़ोतरी करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। मोटर द्वारा दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति, बीमा पाने के हकदार कैसे हैं, उन्हें तत्काल बीमा कंपनी द्वारा क्या लाभ दिया जा सकता है और न्यायालय में मामला लंबित होने पर बीमा कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों को बीमा कंपनी और पीड़ित के बीच एक सेतु का कार्य कर कर बीमा कंपनी किस तरह वादों को सुलह करवा सकते हैं या करवाने की पहल कर सकते हैं इस बारे में भी उन्होंने सभी अधिवक्ता एवं उपस्थित शाखा प्रबंध को विस्तार पूर्वक समझाया। मौके पर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधन मनीष कुमार ने कहा कि उनकी बीमा कंपनी के बहुत से पूर्व मुकदमे व्यवहार न्यायालय, बक्सर में पूर्व से लंबित है। इन मुकदमो को चिन्हित कर उन्होंने दोनों पक्षकारों को नोटिस के माध्यम से सूचना दे दी है। दोनों पक्षकारों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलह करवाने की तिथि जल्द निर्धारित की जाएगी। अन्यथा उन्हें अपने वादों को सुलह के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मौके पर बीमा कंपनी के अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार चौबे, विनोद कुमार सिंह, विष्णु दत्त द्विवेदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: