प्रशासन के लोगों द्वारा जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण
बक्सर के औद्योगिक थाना के प्रभारी द्वारा लगातार लोगों को मुहैया कराया जा रहा जरूरत का सामान प्रशासनिक आदेशों के तहत प्रतिदिन हो रहा मॉनिटरिंग, निगम तोड़ने वालों को नहीं छोड़ने का है प्रावधान
राजन मिश्रा / अरविन्द पाठक
13 अप्रैल 2020
बक्सर - बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में औद्योगिक थाना के लोगों द्वारा लगातार राहत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सोमवार को अहिरौली गांव मे प्रशासन द्वारा राहत शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों के बीच आटा, चावल, दाल, हैंड वास के लिए साबुन आदि जरूरत के सामानों का वितरण किया गया ताकि विश्वव्यापी महामारी के कारण हुए लॉक डाउन के दरमियान घर में फंसे लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े प्रशासन द्वारा कि इस कार्य के चलते स्थानीय लोगों में काफी राहत है स्थानीय लोगों के अनुसार प्रशासन की मदद के कारण उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हो रही है कोई भी समस्या होने पर प्रशासन द्वारा तत्काल मदद पहुंचाई जा रही है इस संबंध में औद्योगिक थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि किसी तरह की किसी आम जनता को समस्या ना हो इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है ताकि लॉक डाउन के दरमियान घर में फंसे लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो वही दूसरी तरफ लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों के प्रति औद्योगिक थाना द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है बिना किसी आवश्यक काम के घर से बाहर निकलने वाले बिना मतलब इधर-उधर घूमने वालों के साथी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखने वालों को देखते ही त्वरित कार्रवाई की जा रही है इसी दौरान वाहन चेकिंग का कार्य भी लगातार किया जा रहा है जिसका निर्देश प्रशासनिक रूप से मिला है जिसमें कई वाहनों पर भी कार्रवाई की गई है
Post A Comment: