बक्सर की खबरे - रिपोर्टर- हिमांशु शुक्ला / अरविन्द पाठक - 10 सितम्बर 2019
ब्यूरो रिपोर्टर राजन मिश्रा
मुहर्रम को ले शहर में चहल पहल - मुहर्रम को ले शहर में हर जगह रौनक है मुसलमान भइयो सहित हिन्दू भाइयो ने भी इस पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से एक दूसरे का साथ दिया। शहर में कई जगहों पर ताजिया निकला यह ताजिया गजाधर गंज का है जो गजाधर गंज से लेकर स्टेशन तक ले जाया जायेगा
लूट का मामला, लूट के दौरान गोली मारकर किया घायल - सोमवार की देर रात राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर अज्ञात अपराधियों द्वारा एक पिकअप चालक को गोली मारते हुए लूट की काण्ड को अंजाम दिया गया सूत्रों कि माने तो एक युवक 35 वर्षीय राहुल कुमार जो इलाहाबाद के बेतिया गांव का निवासी है उसके साथ एक और व्यक्ति पिकअप में मौजूद था लोगों द्वारा बताया जा रहा है यह व्यक्ति मछली लेकर इलाहाबाद से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहा था कि रास्ते में महावीर स्थान के पश्चिमी शाहपुर के समीप राज ईट भट्टा के आगे दर्जनों अपराधियों द्वारा जो बीच सड़क पर स्कॉर्पियो लगाकर घात लगाए बैठे थे अपराधियों द्वारा उसे चारों तरफ से घेर लिया गया और लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया जाने लगा जिसका विरोध करने पर अपराधियों द्वारा उसके पैर में गोली मार दी गई खून से लथपथ यह युवक जब चिल्लाने लगा तो अपराधियों ने उसका पिकअप छीनकर चलाते हुए फरार हो गए बाद में स्थानीय लोगों द्वारा आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने स्थानीय राजपुर थाना को इसकी सूचना दी सूचना पाते ही राजपुर थाना प्रभारी तुरंत ही अपनी पूरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल लाए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उक्त घायल व्यक्ति को तत्काल ही बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया हालांकि ईसापुर महावीर स्थान पर आए दिन ही चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है स्थानीय लोगों की मानें तो रात को नींद हराम है कब अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर का ताला तोड़ दिया जाएगा कौन सा सामान चोरी कर लिया जाएगा कौन सी घटना को अंजाम दे दिया जाएगा उन्हें यह डर सताए रहता है विगत दिनों भी इस क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है हालांकि राजपुर थाना ने तत्काल चारों तरफ नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश कर रही है हालांकि अभी तक किसी अपराधी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है
हनुमान मंदिर से कई सामग्री की चोरी -औद्योगिक थाना क्षेत्र के गोलंबर के समीप हनुमान मंदिर से कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा भगवान हनुमान जी के मुकुट, सोने का आंख चांदी का गद्दा लाउडस्पीकर सहित कई सामग्री चुरा लिए गए स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में जब मंदिर के पुजारी ने मंदिर का दरवाजा खोला तो भगवान के मंदिर से कई सामग्री चोरी थी जबकि आसपास में सीसीटीवी कैमरा भी लगे हैं महज कुछ ही दूरी पर औद्योगिक थाना है बावजूद इसके अज्ञात अपराधियों द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जो काफी दुःसाहस का कार्य है हालांकि इस घटना के बाद प्रशासन काफी तत्परता से इसकी जांच पड़ताल में लगी है
गिरकर जख्मी- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह के समीप बाइक से आ रहे 24 वर्षीय राजदेव सिंह का संतुलन खराब होने से गिरकर जख्मी हो गए स्थानीय लोगों के अनुसार जब वह महदह के आसपास से गुजर रहे थे तो बीच रास्ते से एक हिरण सड़क पार करने लगा जिसके कारण यह अपना संतुलन खो बैठे और गिरकर जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में चिकित्सा कराया गया
Post A Comment: