गया पुलिस ने डोभी से पांच हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया
राजन मिश्रा/गणेश पांडे
6 मई 2019
गया के डोभी से पांच हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। इन खतरनाक नक्सलियों के पास से नक्सली इतिहास साहित्य और धमकी देने वाले पर्चे भी बरामद हुए हैं। सिटी एसपी सुशील कुमार के प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों को बताया गया कि पांचो हार्डकोर नक्सली के आपराधिक इतिहास के बतांवी के साथ ही सुशिल कुमार ने बताया कि बीते 4 मई की रात्रि में रोशनगंज थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या की सूचना पर डोभी थाना की पुलिस और सीआरपीएफ 159 बटालियन के द्वारा डोभी के द्वारा एरिया डोमिनेशन के क्रम में बहेरा सोलर प्लांट के पास से दो व्यक्ति को आपत्तिजनक सामानों के साथ पकड़ा गया, दोनों गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। उग्रवादी संगठन एमसीसी के सभी नक्सली गया जिले के विभिन्न स्थानों में दर्जनों नक्सली कांडो के वांछित थे। क्सलियों के गिरफ्तारी के बाद सिटी एसपी ने उम्मीद जताई है की हाल के दिनों में किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के को पुलिस ने रोक लगा दिया है। गौरतलब हो कि सभी कुख्यात नक्सली बिहार-झारखंड, सीमावर्ती इलाकों में कई दिनों से कैंप किए हुए थे। गया पुलिस ने गिरफ्तार इन कुख्यात नक्सलियों पर जंजीर लगाने का काम किया है
Post A Comment: