Home
क्षेत्रीय
बछवारा से मोइनुद्दीन नगर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के कार्य को मिली स्वीकृति
बछवारा से मोइनुद्दीन नगर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के कार्य को मिली स्वीकृति
बछवारा से मोइनुद्दीन नगर स्टेशन तक दोहरीकरण रेलखंड पर जल्द ही परिचालित की जाएगी ट्रेन
राजन मिश्रा / कपिल तिवारी
13 मई 2019
हाजीपुर- रेल संरक्षा आयुक्त पूर्व परिमंडल मोहम्मद लतीफ खान द्वारा 10 मई को 72 किलोमीटर लंबे हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण परियोजना से मोईनुद्दीन नगर तक 20 किलोमीटर लंबी दोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण करते हुए इस पर 112 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड डायल का कार्य किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा एवं सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए इस रेलखंड पर 75 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेनों की परिचालन की स्वीकृति भी दे दी है गौरतलब हो कि 678.54 करोड़ की लागत से 72 किलोमीटर लंबे हाजीपुर बछवारा दोहरीकरण योजना की स्वीकृति 2015-16 में प्रदान की गई थी. इसके बाद 12 अप्रैल 2016 को हाजीपुर बछवारा रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास भी किया गया था. 72 किलोमीटर लंबे हाजीपुर- बछवारा दोहरीकरण परियोजना को जल्द ही पूरा करने को ले इरकॉन द्वारा हाजीपुर बछवारा दोनों छोर से तीव्र गति से कार्य शुरू कर दिया गया है प्रथम चरण में बछवारा से मोइनुद्दीन नगर जो लगभग 20 किलोमीटर है यहां तक कि दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा 10 मई को इस रेलखंड का निरीक्षण करते हुए 75 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेनों के परिचालन कर दी गई है. मोदीनगर से शाहपुर पटोरी जो 13 किलोमीटर तक है इस महीने के अंत में पूरा कर जाने का लक्ष्य बनाया गया है, वही मोइनुद्दीन नगर -शाहपुर पटोरी रेलवे दोहरीकरण हेतु मिट्टी भराई एवं ब्रॉकेटिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है तथा शेष कार्य भी जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही हाजीपुर से भी कार्य चल रहा है इस परियोजना कार्य पूरा कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया है इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है
Back To Top
Post A Comment: