बक्सर के पोस्ट ऑफिस में लोगों के साथ हो रहा दुर्व्यवहार

गजाधर गंज शाखा में लोगों से उदंडता से पेश आ रहे हैं पदाधिकारी ,लोगो से कर रहे दुर्व्यवहार 


दीपक चौबे/कपिल तिवारी 
15 अप्रैल 2019 

बक्सर- जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले पोस्ट ऑफिस के गजाधर गंज शाखा जो कि व्यवहार न्यायालय के बगल में चीनी मिल के पास स्थित है इस में कार्यरत पदाधिकारी लोगों से बहुत बदतमीजी से पेश आ रहे हैं यह लोग नौकरी पा जाने के बाद इतने घमंडी हो गए हैं कि खुद तो पंखे का हवा खाते रहते हैं और लोगों को तपती धूप में तब तक खड़ा रखते हैं जब तक की ये  लोग अपना निजी कार्य नहीं कर लेते
आज 15 अप्रैल को यह देखा गया कि यहां के लोग किस प्रकार से रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और इनका भाषा इतना कठोर होता है कि लोग यहां अपना काम लेकर यहाँ आना ही नहीं चाहते यह लोग भी जानते हैं कि भारत सरकार की नौकरी है कोई कर भी क्या सकता है अधिक दिक्कत होने पर यह लोग अपने संगठन के लोगों के साथ मिलकर जिंदाबाद- मुर्दाबाद के नारे लगाने लगते हैं और सरकार फिर चुप हो कर इनका ही बात मान ही लेती है ऐसे में यह बहुत बड़ी परेशानी है हालांकि इसका कंप्लेंट भी लगाने की कोशिश यहां के हेड पोस्ट ऑफिस में की गई, लेकिन हेड ऑफिस के तत्कालीन प्रभारी ने बताया कि इस काम को यहां के एपीएम करेंगे एपीएम साहब का नंबर भी इन्होंने उपलब्ध कराया, लेकिन वहां का भी वही हाल रहा एपीएम साहब का नंबर आउट ऑफ कवरेज का संकेत पूरे दिन देता रहा वही इस मामले को लेकर जब पोस्ट ऑफिस के कस्टमर केयर के पास कंप्लेन लगाने की बातें की गई तो वहां से सर्किल हेड का नंबर मिला वह भी नंबर पूरे दिन इंगेज बताया गया बाद में इस कंप्लेंट को कस्टमर केयर द्वारा दर्ज करते हुए कंप्लेंट का नंबर उपलब्ध कराया गया है अब देखना यह है की पोस्ट ऑफिस के उच्चाधिकारी किस प्रकार से ऐसे उदंड लोगों पर कार्रवाई करते हैं या फिर उसी तरह उसी पद पर इनको छोड़ देते हैं सूत्र बताते हैं कि यहां कार्यरत लोग इतने उदंड है कि यदि कोई इन पर एक्शन लेने की बातें करता है तो उल्टे या लोग उसे केस में फसाने या धमकाने की व्यवस्था बनाने लगते हैं ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए तत्कालीन ही इनका फेरबदल करना चाहिए ताकि लोगों के बीच पोस्ट ऑफिस के प्रति आक्रोश पैदा ना हो और लोग पोस्ट ऑफिस में सम्मान पूर्वक जाकर अपना कार्य करा सकें 
गौरतलब हो कि इस तमाम मामले की जानकारी भोजपुर के सुपरिटेंडेंट के यहाँ भी  भेजने की व्यवस्था की जा रही है ताकि अभिलंब ऐसे उदंड लोगों पर कार्रवाई हो सके और आम लोगों की परेशानियां दूर हो सके
Share To:

Post A Comment: